Rajkumar Chauhan Interview: डबल इंजन की सरकार बदलेगी दिल्ली की सूरत

Edited By Deepender Thakur,Updated: 09 Jan, 2025 12:09 PM

delhi mangolpuri seat bjp candidate rajkumar chauhan interview

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली मंगोलपुरी से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चौहान ने पंजाब केसरी/नवोदय टाइम्स से विशेष साक्षात्कार में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कई राज खोले, विधानसभा चुनाव 2025 में भाजपा की जीत का दावा किया।

Delhi Assembly Election 2025 : दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री व मंगोलपुरी विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार राजकुमार चौहान (Rajkumar Chauhan)  ने पंजाब केसरी/नवोदय टाइम्स/ जगबाणी/हिंद समाचार से खास बातचीत की है। पेश हैं विशेष साक्षात्कार के मुख्य अंश...

 

सवाल- किन परिस्थितियों में भाजपा में आए और मंगोलपुरी में क्या स्थिति है?

जबाव- कांग्रेस में जब मैं था, उस समय उन्होंने दो बार मेरे साथ नाइंसाफी की। एक बार टिकट दिया और जब कार्यकर्ता व मेरे समर्थक जुट गए तो टिकट काटकर किसी और को दे दिया। फिर कांग्रेस के उस समय के दिल्ली व हरियाणा के इंचार्ज दीपक बावरिया ने दुर्व्यवहार किया तो मैंने तय कर लिया कि अब कांग्रेस में नहीं रहना। हम राजनीतिक लोग हैं और दिल्ली में जिस तरह से सेवा की है, आज जिस भी जगह की बात करें, निश्चित रूप से मैं ऐसे स्थान और सड़कें बता सकता हूं जहां मैंने काम किया। बुरे व्यवहार के बाद बाद मैंने भाजपा का दामन थाम लिया, भाजपा ने मुझ पर भरोसा जताया और पहली ही लिस्ट में बाहर से आए व्यक्ति को टिकट दिया है। इसके लिए भाजपा का धन्यवाद करता हूं।

सवाल- क्या लगता है कि आपके चुनावी क्षेत्र में कांग्रेस का वोटर भी साथ देगा या भाजपा कार्यकर्ताओं के ही भरोसे रहेंगे?

जबाव- कांग्रेस अब मंगोलपुरी में जीरो हो चुकी है। जब मैं कांग्रेस में मंत्री और नेता था तो मैंने वहां काम किया था। लेकिन लगभग दस-ग्यारह साल का जो गैप हो गया है, वहां आम आदमी पार्टी ने कोई काम नहीं किया। ऐसे में लोग अब मुझे याद कर रहे हैं। क्योंकि मैंने वहां विकास के काफी काम किए थे। रिसेटलमेंट कॉलोनी में विकास की दिशा में बढ़चढ़कर उस समय काम किया था। आईटीआई खुलवाया था, ट्रॉमा सेंटर बनवाया, रिसेटलमेंट कॉलोनी में स्वीमिंग पूल बनना, सड़कें, सीवेज 27 कम्युनिटी सेंटर व अन्य कई विकास के काम हुए। विकास के काम से भी और अधिक जरूरी बात कि जो भी लोग अपनी समस्या को लेकर आते थे, उनसे बात करके और उनके काम कराके उन्हें संतुष्ट करने का प्रयास करता था। हो सकता है कि सौ में से 90 काम उन लोगों के करा सका, लेकिन वास्तव में लोग मेरे काम से संतुष्ट थे।

सवाल- भाजपा व कांग्रेस दोनों के बीच कार्यशैली में क्या फर्क महसूस करते हैं?

जबाव- जहां तक बात है कार्यशैली की, तो वास्तव में कांग्रेस, भाजपा के नजदीक तो कभी पहुंच ही नहीं सकती। हम लोगों ने वहां भी काम किया है और अब यहां शुरुआती दौर है। लेकिन भाजपा और कांग्रेस में जो फर्क है वो वास्तव में अलग है। भाजपा में प्रत्याशी को इतना बोझ ही नहीं देते हैं। भाजपा का कैडर है, कार्यकर्ता हैं, सब अपनी जगह काम कर रहे हैं। मंडल अध्यक्ष से लेकर अन्य तक सभी डोर टू डोर प्रचार में जुटे हैं मेरे लिए।

सवाल- आप को लेकर मंगोलपुरी के लोगों में क्या रुझान दिखता है?

जबाव- हमारे इलाके में पहले जो प्रत्याशी था, उसे शिफ्ट कर दिया गया। बेहतर होता कि उसी को फिर से आप ने चुनाव में उतारा होता। इससे मेरे लिए और अधिक लाभ चुनाव में होता, क्योंकि उसने कोई भी काम लोगों के हित का नहीं किया था। अब आम आदमी पार्टी में दो पार्षदों के बीच लड़ाई हो रही है। जब मैं वहां से विधायक था तो कोई भी निगम अधिकारी नहीं आता था, चाहे किसी का मकान बन रहा हो या कुछ और निर्माण हो, लेकिन इन्होंने पूरी तरह से इसे बढ़ावा दिया हुआ है।

सवाल-  एमसीडी में भाजपा के जमाने में भी और आप के शासन में भी जमकर भ्रष्टाचार जारी है, क्यों लगाम नहीं लगती?

जबाव- कोठी वाले इलाके में तो निगम के भ्रष्टाचार का आलम यह है कि वहां दो ढाई लाख रुपए एक-एक लेंटर के वसूले जाते हैं और रिसेटलमेंट कॉलोनी वाला मेरा इलाका है, वहां भी एक लाख रुपए वसूली के मामले सामने आ रहे हैं। वहां भी आप के शासन में भ्रष्टाचार चरम पर है। आप के वादे थे बिजली, पानी फ्री, लेकिन दोनों के बिल रिसेटलमेंट कॉलोनी, झुग्गी बस्ती तक में आ रहे हैं। अब महिला सम्मान के नाम पर जो 2100 रुपए देने की बात आप ने की है, मेरी समझ से परे है। क्योंकि पंजाब में जबकि आप सरकार है, वहां तो इन्होंने अब तक वो पैसे नहीं दिए। भाजपा जब अपना संकल्प पत्र घोषित करेगी तो वो दिल्ली के लोगों की मदद के लिए ही होगा। इतना तो डबल इंजन की सरकार होने से दिल्लीवासियों को लाभ मिलेगा। क्योंकि केंद्र और दिल्ली दोनों जगह भाजपा की सरकार होगी, जिसका फायदा यहां अवश्य दिखेगा।

सवाल- काम में हस्तक्षेप का आरोप आप एलजी और भाजपा पर लगाती है,  क्या कहेंगे?

जबाव- दिल्ली का जो संविधान है, जो नियम बने हुए हैं उसमें एलजी के पास पॉवर है, इसमें कोई संदेह नहीं है। अगर आप इज्जत से काम करें तो सब काम होते हैं। बेहतर रहता है कि तहजीब से एलजी के पास जाकर बोलें कि हमारी सरकार का यह काम है, तो निश्चित रूप से वे कर देते हैं। लेकिन आप चार गालियां दें और फिर एलजी के पास जाकर कहें कि यह  काम है तो फिर क्या होगा।

सवाल- विधानसभा क्षेत्र के कौन से बड़े मुद्दे हैं?

जबाव- जो विकास मैंने किया था, वो सब तहस नहस हो गया है। पिछले ग्यारह साल के भीतर। इतने समय में कोई काम नहीं हुआ है। गंदगी के अंबार लगे हैं। पार्क बदहाल हैं। मैंने मेट्रो ट्रेन का प्रस्ताव बनवाया था 2012 में, 2015 में पूरा होना था। लेकिन, आज भी वो अधूरा है।

सवाल- दलित वर्ग का रुख भाजपा के प्रति उतना सकारात्मक नहीं दिख रहा है, क्यों?

जबाव- ऐसा नहीं है। दरअसल पहले मैं वहां होता था, तो उस समय लोग मेरे साथ लगे हुए थे। उसके बाद आम आदमी पार्टी के फ्री-फ्री के झांसे में आए। लेकिन लोगों को समझ में आ गया है कि अब हमें फ्री का कम चाहिए, लेकिन विकास ज्यादा चाहिए।

सवाल- काम पर बात हो रही है तो फिर शीशमहल से लेकर अन्य बातें क्यों?

जबाव- जो पार्टी यह कहकर बनी हो कि भ्रष्टाचार समाप्त करेंगे, मकान नहीं लेंगे, सरकारी सुविधाएं नहीं लेंगे और ईमानदारी से काम करेंगे। अब आलीशान बिल्डिंग बनवा ली। जो व्यक्ति पहले कहता था कि वीआईपी कल्चर नहीं रहने दूंगा और अब महंगी गाड़ियों में घूम रहा है। दो दो राज्यों से सुरक्षा ले रहा है।

सवाल- चुनाव में स्थानीय मुद्दे हावी रहेंगे या स्टेट के मुद्दे होंगे?

जबाव- हमेशा से चुनाव में ऐसा होता रहा है। इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने चुनाव के लिए अपने भाषण के साथ ही पूरी तरह से दिशा भी तय कर दी है। जो भी योजना दिल्लीवासियों के लाभ की हैं, उसे लागू रखेंगे। महिलाओं को परिवार चलाने में जो सुविधा मिल सके उसमें और वृद्धि करेंगे।

सवाल- भाजपा के संकल्प पत्र में क्या लाडली बहन योजना या महिला सम्मान योजना सरीखे वादे होंगे?

जबाव- जो भाजपा का संकल्प पत्र आएगा, उसमें सब स्पष्ट हो जाएगा। सब बातें भाजपा के संकल्प पत्र में होंगी और अरविंद केजरीवाल को बताया जाएगा कि दिल्ली की जनता इस बार भाजपा को चुनेगी और केजरीवाल को विदा करने का मन बना चुकी है।

सवाल- बदलाव के लिए अपने इलाके में कौन से काम करेंगे?

जबाव- जो चीजें खंडहर हो गई हैं, उन्हें समेटने के लिए समय देना पड़ेगा। जो गलियां टूट गई हैं, उनमें समय लगाना पड़ेगा, सीवर की लाइनों को दुरुस्त कराना पड़ेगा। गंदगी के अंबार को दूर कराना होगा। स्वीमिंग पूल अंतरराष्ट्रीय स्तर का, ट्रॉमा सेंटर की बिल्डिंग बारह वर्षों से बनकर जर्जर हो रही है तथा कई अन्य काम लोगों के लिए कराकर देने होंगे। इसके अलावा बुजुर्गों के लिए 22 हजार रुपए की पेंशन जो शीला सरकार के समय मैंने सरकारी पेंशन लोगों को दी थी, वो सब बंद है। उसे सुचारु तरीके से लोगों को देनी होगी। आप सरकार को लेकिन इसकी परवाह नहीं है, केवल फ्री के नाम पर सत्ता में बने रहना चाहते हैं।

सवाल- केजरीवाल सिवाय बेवकूफ बनाने के, कोई काम नहीं करते

जबाव- जब सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि सीएम कार्यालय नहीं जा सकते, फाइल पर साइन नहीं कर सकते हैं, कोई ऑर्डर नहीं कर सकते हैं तो फिर ये कैसे सीएम बन जाएंगे। यह पढ़ा लिखा तबका इस बात को पूरी तरह से समझ रहा है कि केजरीवाल सिवाय बेवकूफ बनाने के और कोई काम नहीं कर रहे। मुझे यह बताइए कि घोषणा पत्र में कोई भी चीज हो, सरकार आएगी तभी तो उसको लागू करेंगे। लेकिन इनकी पार्टी उससे पहले ही कार्ड बना रही है और अपनी पार्टी का कार्ड बनाकर दे रही है, जबकि इनका ही महिला बाल विकास कल्याण विभाग कह रहा है कि ऐसी कोई योजना ही नहीं है।

इन लोगों ने सिर्फ झगड़ेबाजी की है कि आफिसर को पीट लें। यह पहले सीएम शीला दीक्षित को भ्रष्टाचारी बताते थे, फिर अपने चीफ सेक्रेटरी को घर बुलाकर पिटवा देते हैं। महिला सम्मान को लेकर दावा करते हैं, लेकिन अपनी ही पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल को घर बुलाकर पिटवा देते हैं। न इनके साथ कोई अधिकारी बचा है और अब फाइल एलजी के पास गई नहीं, यह पहले ही शोर मचाना शुरु कर देते हैं कि एलजी ने काम नहीं किया। जाहिर है कि जिन लोगों को कोई काम नहीं करना है, जिसको यह नहीं पता है कि सरकार किस तरह से चलानी है तो कम से कम दिल्ली की जनता इस बार जान चुकी है और अबकी बार इनको मौका नहीं मिलेगा, दिल्ली की जनता ने मन बना लिया है कि अबकी बार नहीं सहेंगे, इनको बदलकर रहेंगे। सीधा भाजपा की सरकार बनने वाली है।

सवाल- डुप्लीकेट वोटर के ही नाम काटे गए हैं

जबाव- वोटर लिस्ट में नाम कटवाने को लेकर आम आदमी पार्टी भले ही कितना भी शोर मचा रही है, लेकिन उनकी बात में कोई दम ही नहीं है। क्योंकि अब तो चुनाव आयोग ने भी साफ-साफ बता दिया है कि सारी प्रक्रिया पूरी तरीके से सही है। उनके आरोपों में कोई सच्चाई रत्ती भर भी नहीं है। डुप्लीकेट वोटर होंगे, तभी काटे गए हैं। सच्चाई यह है कि जो चोर है, जब उसे लगने लगता है कि उसकी चोरी पकड़ी जाने वाली है तो वो पहले से ही डरने लगता है और शोर मचाने लगता है।

सवाल- गांव, रिसेटलमेंट कॉलोनी की समस्या जल्द दूर कराएंगे

जबाव- बहुत सी चीजें ऐसी हैं जो चुनाव घोषित होने के बाद अब कोड ऑफ कंडक्ट के कारण करा पानी फिलहाल मुश्किल भरा है। जिसमें गांव की विस्तारित आबादी का मामला हो, बढ़े हुए मुआवजे की बात हो या रिसेटलमेंट कॉलोनी में विकास कार्य से जुड़ी बातें। इनमें से कुछ कार्य एलजी और केंद्र सरकार के सहयोग से पूरा किया गया है। शेष विकास कार्य जब चुनाव खत्म हो जाएंगे और भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनेगी तो निश्चित रूप से हम उन विकास कार्य को पूरा कराएंगे, लोगों की दिक्कतों को दूर कराएंगे।

सवाल- गरीबों के लिए काम करना मेरी प्राथमिकताओं में शुमार

जबाव- व्यवहार अच्छा रखूंगा, ट्रॉमा सेंटर बेहतर करूंगा जो अब तक अधूरा पड़ा है उसे दुरुस्त करूंगा। खराब हालत में पहुंच चुके बारात घर को ठीक कराना है, मोहल्ला क्लीनिक के नाम से संजय गांधी अस्पताल से डाक्टरों को वहां भेजा जाता है, जो वहां पहुंचते ही नहीं हैं, गरीबों को सही इलाज मिले, इसके अलावा भाजपा की सरकार बनने पर बुजुर्गों का आयुष्मान योजना कार्ड बनवाएंगे, ताकि उन्हें अच्छा इलाज मिल सके और जिन बुजुर्गों की पेंशन कट गई है उसे दुरुस्त कराएंगे। इसके साथ ही सट्टा और ड्रग्स जैसे मामले पर अंकुश लगाने की दिशा में काम करेंगे।

सवाल- कमल निशान और पीएम मोदी हैं भाजपा का चेहरा

जबाव- दिल्ली के अंदर भाजपा का चेहरा कौन है, इसे लेकर आप संयोजक व पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल समेत सभी आप नेता लगातार बोलते हैं कि भाजपा का चुनाव में चेहरा कौन है, तो उन्हें बता देना चाहता हूं कि भाजपा का चेहरा तय है। भाजपा का यह सबसे बड़ा चेहरा कोई और नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं और उनके साथ ही कमल निशान है।

महिलाओं की सुरक्षा पर आप का जवाब नहीं: जिस तरह आप के मु​खिया ने घर बुलाकर अपनी ही पार्टी की राज्यसभा सांसद पर हमला करवाया। उससे साफ है कि महिला सुरक्षा और सम्मान को लेकर वे कितना गंभीर हैं।  उनके पीएस जो इस घटना का मुख्य आरोपी है, उसे साथ लेकर घूमना और संरक्षित करना, यह बताता है कि वह महिला पर हमला करने के आरोपी के कितने हितैषी हैं।  

 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!