Edited By Pardeep,Updated: 28 Aug, 2024 05:43 AM
मध्य दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में मेडिकल के एक छात्र ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अमित कुमार (30) का शव मंगलवार शाम को उसके छात्रावास के कमरे में पंखे से लटका मिला।
नेशनल डेस्कः मध्य दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में मेडिकल के एक छात्र ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अमित कुमार (30) का शव मंगलवार शाम को उसके छात्रावास के कमरे में पंखे से लटका मिला।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुमार एमडी (डॉक्टर ऑफ मेडिसिन) का प्रथम वर्ष का छात्र था। उन्होंने बताया कि कोई ‘सुसाइड नोट' नहीं मिला है। अधिकारियों ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और विस्तृत जांच जारी है।