mahakumb

Good news : दिल्ली मेट्रो में सफर करने वालों को मिलेगी ये खास सुविधा, DMRC ने किया ऐलान

Edited By Parminder Kaur,Updated: 22 Feb, 2025 10:50 AM

delhi metro internet facility connectivity wifi launch

दिल्ली मेट्रो से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। अब मेट्रो में यात्रा करते समय इंटरनेट की समस्या का समाधान होने वाला है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) दिल्ली और एनसीआर के मेट्रो रूट पर फाइबर केबल बिछाने की योजना बना रही है।...

नेशनल डेस्क. दिल्ली मेट्रो से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। अब मेट्रो में यात्रा करते समय इंटरनेट की समस्या का समाधान होने वाला है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) दिल्ली और एनसीआर के मेट्रो रूट पर फाइबर केबल बिछाने की योजना बना रही है। इसके बाद मेट्रो में यात्रियों को इंटरनेट कनेक्टिविटी की कोई समस्या नहीं होगी।

अब नहीं होगी इंटरनेट की टेंशन

दिल्ली मेट्रो में सफर करते वक्त अक्सर इंटरनेट का सिग्नल गायब हो जाता है, जिससे यात्रियों को परेशानी होती है। लेकिन अब DMRC द्वारा शुरू की जा रही इस नई योजना से यह समस्या खत्म हो जाएगी। फाइबर केबल बिछाने का काम शुरू होने के बाद मेट्रो में सफर करते हुए यात्री बिना किसी समस्या के इंटरनेट का उपयोग कर सकेंगे।

कौन से रूट्स पर होगा काम?

सबसे पहले यह काम दिल्ली मेट्रो के मैजेंटा रूट (बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन स्टेशन तक) और पिंक लाइन (शिव विहार मेट्रो स्टेशन से मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन तक) पर किया जाएगा। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने मेसर्स बेकहोल डिजिटल टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत कंपनी दिल्ली मेट्रो के सभी कॉरिडोर पर हाई-स्पीड ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क स्थापित करेगी और उसकी देखरेख भी करेगी। इस परियोजना से दिल्ली-एनसीआर मेट्रो नेटवर्क में इंटरनेट कनेक्टिविटी में सुधार होगा।

कब तक पूरा होगा यह प्रोजेक्ट?

इस प्रोजेक्ट के तहत मेसर्स बेकहोल डिजिटल टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड मेट्रो की सभी लाइनों पर 700 किलोमीटर फाइबर ऑप्टिक केबल बिछाएगा। यह कार्य चरणबद्ध तरीके से होगा, जिसमें पहले पिंक और मैजेंटा लाइन पर यह सुविधा शुरू होगी। इसके बाद अगले छह महीनों में बाकी लाइनों पर भी इंटरनेट कनेक्टिविटी का काम पूरा होने की उम्मीद है। इस नेटवर्क के जरिए हाई-स्पीड इंटरनेट, दूरसंचार सेवाएं, इंटरनेट सेवा प्रदाता, डेटा केंद्र और स्मार्ट सिटी परियोजनाओं को भी सहायता मिलेगी। इसके अलावा यह दिल्ली-एनसीआर में 5G सेवाओं की शुरुआत में भी मदद करेगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!