Edited By rajesh kumar,Updated: 30 Oct, 2024 08:21 PM
दीपावली के मौके पर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने 31 अक्टूबर को मेट्रो सेवाओं के लिए नए समय की घोषणा की है। इस दिन सभी मेट्रो लाइनों पर आखिरी ट्रेन का संचालन रात 10 बजे होगा, जबकि सामान्य समय में यह 11 बजे होता है।
नई दिल्ली: दीपावली के मौके पर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने 31 अक्टूबर को मेट्रो सेवाओं के लिए नए समय की घोषणा की है। इस दिन सभी मेट्रो लाइनों पर आखिरी ट्रेन का संचालन रात 10 बजे होगा, जबकि सामान्य समय में यह 11 बजे होता है।
60 अतिरिक्त फेरे भी लगाएगी दिल्ली मेट्रो
31 अक्टूबर को सभी मेट्रो लाइनों, जिसमें एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन भी शामिल है, की आखिरी ट्रेन रात 10 बजे टर्मिनल स्टेशनों से रवाना होगी। हालांकि, बाकी सभी मेट्रो सेवाएं अपने सामान्य समय पर चलेंगी। इस दिन की खास बात यह है कि दिल्ली मेट्रो 60 अतिरिक्त फेरे भी लगाएगी, ताकि यात्रियों को कोई परेशानी न हो।
कल दिन भर मेट्रो सेवा सामान्य रूप से संचालित होगी- DMRC
डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने कहा, ‘‘दिवाली के त्योहार के मद्देनजर, बृहस्पतिवार को मेट्रो ट्रेन की आखिरी सेवा एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित सभी लाइन के टर्मिनल स्टेशनों से रात 10 बजे शुरू होगी।'' उन्होंने कहा कि कल दिन भर मेट्रो सेवा सामान्य रूप से संचालित होगी। दीपावली की भीड़ को देखते हुए DMRC ने प्रमुख स्टेशनों जैसे राजीव चौक, कश्मीरी गेट, चांदनी चौक और आनंद विहार पर 194 अतिरिक्त टिकट वेंडिंग स्टाफ और 318 कस्टमर केयर एजेंट तैनात किए हैं।
DMRC की यात्रियों से अपील
DMRC ने यात्रियों से अपील की है कि वे जाम से बचने के लिए सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें और अवैध पार्किंग से बचें। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे स्टेशन पर समय से पहुंचे, ऑनलाइन टिकट खरीदें और अपने मेट्रो कार्ड को पहले से रिचार्ज कर लें। दिल्ली मेट्रो हर दिन लाखों यात्रियों को सेवाएं देती है, जिसमें 12 लाइनों और 393 किलोमीटर लंबे नेटवर्क के तहत 288 स्टेशन शामिल हैं। इस बार दीपावली 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी, इसलिए यात्रा करने से पहले मेट्रो के समय की जांच जरूर करें।