Edited By Rahul Rana,Updated: 10 Nov, 2024 09:35 AM
दिल्ली के मुंडका इलाके में शनिवार को हुई फिर गैंगवॉर का मामला सामने आया है। यहां बाइक सवार बदमाशों ने अपने एंटी गैंग के एक शख्स अमित की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं पुलिस अधिकारियों के मुताबिक शनिवार देर शाम 22 साल का अमित नाम का बदमाश जो अभी फिलहाल...
नेशनल डेस्क। दिल्ली के मुंडका इलाके में शनिवार को हुई फिर गैंगवॉर का मामला सामने आया है। यहां बाइक सवार बदमाशों ने अपने एंटी गैंग के एक शख्स अमित की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं पुलिस अधिकारियों के मुताबिक शनिवार देर शाम 22 साल का अमित नाम का बदमाश जो अभी फिलहाल जेल से बाहर आया था उस पर टिल्लू ताजपुरिया गैंग ने हमला कर दिया।
बीती रात आउटर जिले के मुंडका इलाके में गोलीबारी के दौरान अमित नाम के शख्स की हत्या कर दी गई। वहीं इस हत्या की वारदात से इस इलाके के साथ-साथ दिल्ली के दूसरी इलाके में गैंगवार की आशंका बढ़ गई है। जिसको लेकर पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है। हालांकि अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
आउटर जिले में फिर हुई गोलीबारी
पिछले कुछ महीनो में दिल्ली के अलग-अलग इलाके में अलग-अलग गैंगस्टर द्वारा न सिर्फ ताबड़तोड़ फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया गया बल्कि कई जगह हत्या की वारदात भी हुई है। ताजी घटना शनिवार देर रात की है जब मुंडका इलाके में एक ही व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाद में उसकी पहचान अमित के रूप में हुई जो गोगी गैंग का बताया जा रहा है।
गोगी गैंग के सदस्य अमित की हुई हत्या
वहीं अगर पुलिस सूत्रों की माने तो उसकी हत्या टिल्लू ताजपुरिया गैंग ने करवाया। टिल्लू ताजपुरिया गोगी गैंग का सदस्य था जिसकी लगभग डेढ़ साल पहले तिहाड़ जेल में बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। माना जा रहा है उसी का बदला लेने के लिए गोगी गैंग ने अमित की हत्या करवाई गई है। वहीं आउटर जिले के डीसीपी सचिन शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रात को हत्या की वारदात हुई।
हत्यारे ने चलाई आधा दर्जन गोलियां
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मृतक अमित हाल ही में तिहाड़ जेल से बाहर आया था। उनके अनुसार हत्यारे ने आधा दर्जन गोलियां चलाई जिससे अमित की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने दावा किया है कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा। हाल के दिनों में दिल्ली में कई गोलीबारी की घटना हुई और आउटर जिले के नांगलोई में तो 28 सितंबर को हलवाई की दुकान पर गोगी गैंग ने ही रंगदारी के लिए गोली चलवाई थी।
अलग-अलग इलाकों में फायरिंग के कई मामले
जानकारी के लिए बता दें कि 8 अक्टूबर को रानी बाग इलाके में एक व्यवसायी के घर पर फायरिंग हुई और फिर आउटर जिले के नांगलोई में फर्नीचर शोरूम पर फायरिंग की वारदात को बदमाशों ने 4 नवंबर को अंजाम दिया। वहीं 6 नवंबर को पश्चिम विहार के मीरा बाग इलाके में बदमाशों ने एक ग्रॉसरी शॉप पर फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया और उसी शाम द्वारका जिले के छावला इलाके में भी फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया गया।