Edited By Yaspal,Updated: 12 Nov, 2024 08:29 PM
दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग (डीओई) ने मंगलवार को एक परिपत्र जारी कर घोषणा की कि राष्ट्रीय राजधानी के निजी विद्यालयों में 2025-26 सत्र के लिए नर्सरी, केजी और पहली कक्षा के लिए प्रवेश प्रक्रिया 28 नवंबर से शुरू होगी
नई दिल्लीः दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग (डीओई) ने मंगलवार को एक परिपत्र जारी कर घोषणा की कि राष्ट्रीय राजधानी के निजी विद्यालयों में 2025-26 सत्र के लिए नर्सरी, केजी और पहली कक्षा के लिए प्रवेश प्रक्रिया 28 नवंबर से शुरू होगी। शिक्षा निदेशालय ने बताया कि पंजीकरण आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर होगी और पहली सामान्य श्रेणी की प्रवेश सूची 17 जनवरी, 2025 को प्रकाशित की जाएगी।
इस वेबसाइट पर मिलेगी जानकारी
विभाग ने निजी गैर-सहायता प्राप्त विद्यालयों को आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) और वंचित समूह (डीजी) तथा दिव्यांग बच्चों के लिए 25 प्रतिशत सीट आरक्षित करने का निर्देश दिया है।इन श्रेणियों के लिए अलग से प्रवेश सूची जारी की जाएगी। परिपत्र के अनुसार, 31 मार्च 2025 तक प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु सीमा नर्सरी के लिए तीन वर्ष, केजी के लिए चार वर्ष और पहली कक्षा के लिए पांच वर्ष है।
नोट कर लें अहम तारीख
परिपत्र के मुताबिक अभिभावक 18 जनवरी से 27 जनवरी तक प्रवेश संबंधी प्रश्नों के लिए स्कूल के प्रमुखों से संपर्क कर सकते हैं। शिक्षा निदेशालय ने सभी विद्यालयों को 25 नवंबर तक अपनी प्रवेश शर्तें और अंक प्रणाली अपनी वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश दिया है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि प्रवेश आवेदन के साथ विवरणिका (प्रॉस्पेक्टस) खरीदना अनिवार्य नहीं है। केवल 25 रुपये का पंजीकरण शुल्क लिया जा सकता है।