mahakumb

एक्शन में दिल्ली पुलिस, 1 जनवरी से 30 जून के बीच शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के जारी किए आंकड़े

Edited By Utsav Singh,Updated: 06 Jul, 2024 06:20 PM

delhi police action released data drunk driving between1january and 30 june

यातायात पुलिस ने 1 जनवरी से 30 जून की अवधि में शराब पीकर वाहन चलाने वाले 12 हजार से अधिक लोगों पर जुर्माना लगाया है। यह आंकड़ा पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में करीब 27 प्रतिशत अधिक है।

नई दिल्ली : यातायात पुलिस ने 1 जनवरी से 30 जून की अवधि में शराब पीकर वाहन चलाने वाले 12 हजार से अधिक लोगों पर जुर्माना लगाया है। यह आंकड़ा पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में करीब 27 प्रतिशत अधिक है। शनिवार को पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। आंकड़ों के अनुसार राजौरी गार्डन सर्किल क्षेत्र में सबसे अधिक 770 लोगों पर जुर्माना लगाया गया, जबकि दूसरे स्थान पर समयपुर बादली सर्किल क्षेत्र में 514 लोगों पर जुर्माना लगा।

यातायात पुलिस ने बताया कि, 1 जनवरी से 30 जून के बीच पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने पर 12468 लोगों से जुर्माना वसूला, पिछले वर्ष इसी अवधि में यह आंकड़ा 9837 था। यातायात पुलिस के अनुसार इस बार 27 फीसदी अधिक लोगों पर कार्रवाई की गई। पुलिस ने बताया कि उल्लंघनों की संख्या का क्षेत्रवार विश्लेषण करने से सड़क सुरक्षा और कानूनों के अनुपालन में सुधार के लिए प्रयास किए जा सकेंगें। 



 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!