mahakumb

दिल्ली पुलिस ने होली और रमजान के जुमे के लिए बढ़ाई सुरक्षा, 25,000 पुलिसकर्मी तैनात

Edited By Harman Kaur,Updated: 13 Mar, 2025 06:20 PM

delhi police beefs up security for holi and ramzan juma

नई दिल्ली पुलिस ने होली और रमजान के जुमे की नमाज से पहले राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा बढ़ा दी है। एक अधिकारी ने  बताया कि कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए अर्धसैनिक बलों के साथ 25,000 से अधिक पुलिसकर्मी शहर में कड़ी निगरानी रखेंगे।

नेशनल डेस्क: नई दिल्ली पुलिस ने होली और रमजान के जुमे की नमाज से पहले राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा बढ़ा दी है। एक अधिकारी ने  बताया कि कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए अर्धसैनिक बलों के साथ 25,000 से अधिक पुलिसकर्मी शहर में कड़ी निगरानी रखेंगे।

बता दें कि चौदह मार्च को होली का त्योहार है और इसी दिन रमजान महीने के जुमे (शुक्रवार) की नमाज भी होगी। पुलिस ने 300 से अधिक संवेदनशील स्थानों की पहचान की है तथा ड्रोन तथा सीसीटीवी कैमरे की मदद से हर स्थिति पर नजर रख रही है। पुलिस के अनुसार शहर के हर जिले में नियमित रूप से अमन समितियों के साथ बैठकें की जा रही हैं। राष्ट्रीय राजधानी के सभी 15 पुलिस जिलों को खास तौर पर रिहायशी इलाकों और होली के लिए प्रसिद्ध जगहों पर गश्त बढ़ाने का निर्देश दिया गया है।

पूर्वोत्तर जिले में तैनात एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया,‘‘अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए पूर्वोत्तर जिले में ड्रोन से निगरानी की जा रही है। निरंतर निगरानी के साथ सुरक्षा उपायों को मजबूत किया जा रहा है, जबकि उन्नत ड्रोन तकनीक के माध्यम से संभावित खतरों को कम किया जा रहा है।'' एक अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि त्योहार के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए पूरे जिले में गश्त की जा रही है तथा बाजार कल्याण संघों (एमडब्ल्यूए) और ‘रेसीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए)' के साथ बैठकें की जा रही हैं।

अधिकारी ने कहा, ‘‘हम हर जिले में अमन समितियों के साथ बैठकें कर रहे हैं, क्योंकि होली और रमजान के जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ रही है। दोनों पक्ष बहुत सहयोगपरक हैं और लगातार हमारे संपर्क में हैं।'' इस बीच, दिल्ली यातायात पुलिस स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त नाकेबंदी करेगी। शराब पीकर गाड़ी चलाने और लालबत्ती पार करने वालों पर लगाम लगाने के लिए प्रमुख चौराहों पर विशेष टीम तैनात की जाएंगी। अधिकारी ने बताया कि होली के दिन कड़ी जांच की जाएगी।

पुलिस ने लोगों को जिम्मेदारी से जश्न मनाने का सुझाव भी दिया। पुलिस का कहना है कि शराब पीकर गाड़ी चलाने से न केवल खुद की जान को खतरा होता है, बल्कि दूसरों को भी खतरा होता है। पुलिस के मुताबिक, शराब पीकर गाड़ी चलाने के अलावा, लापरवाही से गाड़ी चलाने, दोपहिया वाहनों पर तीन लोगों की सवारी और ‘स्टंट बाइकिंग' पर नज़र रखने के लिए विशेष टीम तैनात की जाएंगी। पुलिस ने कहा कि वह मस्जिद के इमामों से भी बात कर रही है और उनका सहयोग भी मांग रही है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!