Edited By Parminder Kaur,Updated: 14 Jan, 2025 05:37 PM
दिल्ली पुलिस ने 400 स्कूलों में बम की झूठी कॉल करने वाले एक बच्चे को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इस बच्चे के पीछे कोई और व्यक्ति तो नहीं जो उसे ये मेल भेजने के लिए प्रेरित कर रहा हो। पुलिस के मुताबिक, बच्चे का परिवार एक NGO से...
नेशनल डेस्क. दिल्ली पुलिस ने 400 स्कूलों में बम की झूठी कॉल करने वाले एक बच्चे को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इस बच्चे के पीछे कोई और व्यक्ति तो नहीं जो उसे ये मेल भेजने के लिए प्रेरित कर रहा हो। पुलिस के मुताबिक, बच्चे का परिवार एक NGO से जुड़ा हुआ था, जो अफज़ल गुरु की फांसी का विरोध करता रहा है।
पुलिस के अनुसार, अब तक की जांच में यह सामने आया है कि एक साथ 250 स्कूलों को जो मेल भेजे गए थे। उनमें भी इसी बच्चे का हाथ था। पुलिस का कहना है कि वह यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं कोई जानबूझकर इस बच्चे से मेल भेजवा कर कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश तो नहीं कर रहा था।
पुलिस NGO के एंगल पर भी जांच कर रही है। पुलिस को शक है कि यह मामला सिर्फ बच्चे का नहीं, बल्कि इसके पीछे कोई बड़ी साजिश हो सकती है। खासकर इस वजह से क्योंकि बच्चे ने जिस तरह के तकनीकी शब्दों का इस्तेमाल किया। वह किसी माहिर व्यक्ति के हो सकते हैं।
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी मधुप तिवारी ने बताया कि यह मेल्स लगातार 12 फरवरी 2024 से भेजे जा रहे थे। इन मेल्स के कारण कई बार स्कूलों के एग्जाम और टेस्ट रद्द करने पड़े थे। मेल्स इतनी एडवांस तकनीक से भेजे गए थे कि पुलिस को शक हो रहा था कि इसके पीछे कोई आतंकी ग्रुप भी हो सकता है।
आखिरकार, 8 जनवरी 2025 को भेजी गई एक मेल से पुलिस को बच्चे की पहचान मिल गई। बच्चे के लैपटॉप की फोरेंसिक जांच से यह पता चला कि उसने 400 से ज्यादा मेल्स भेजी थीं। जांच में यह भी सामने आया कि बच्चे के पिता एक NGO से जुड़े हैं, जो एक राजनीतिक पार्टी के लिए काम करता है।
पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और यह देख रही है कि कहीं इसके पीछे कोई बड़ी साजिश तो नहीं छिपी है। पुलिस यह भी जांच रही है कि क्या इस NGO का इसमें कोई रोल है और क्या इसके पीछे राजनीतिक या अन्य शक्तियों का हाथ है।