बारिश से साफ हुई दिल्ली की हवा, हटाया गया ग्रैप-4 प्रतिबंध

Edited By Radhika,Updated: 25 Dec, 2024 10:55 AM

delhi s air cleans up due to rain grape 4 ban lifted

दिल्ली-एनसीआर के लिए क्रिसमस और न्यू ईयर से पहले बड़ी राहत की खबर आई है। राजधानी में हुई बारिश के कारण प्रदूषण में कमी आई है, जिसके बाद ग्रैप-4 की बंदिशें हटा दी गईं। मंगलवार को कमिशन फॉर एयर क्वॉलिटी मैनेजमेंट (CAQM) की सब कमेटी की बैठक में यह...

नेशनल डेस्क: दिल्ली-एनसीआर के लिए क्रिसमस और न्यू ईयर से पहले बड़ी राहत की खबर आई है। राजधानी में हुई बारिश के कारण प्रदूषण में कमी आई है, जिसके बाद ग्रैप-4 की बंदिशें हटा दी गईं। मंगलवार को कमिशन फॉर एयर क्वॉलिटी मैनेजमेंट (CAQM) की सब कमेटी की बैठक में यह जानकारी दी गई कि सोमवार रात से ही एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) का स्तर गिरने लगा था। मंगलवार शाम 4 बजे AQI 369 था। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिससे प्रदूषण में और कमी आ सकती है।

PunjabKesari

दिल्ली में प्रदूषण स्तर को देखते हुए GRAP-4 की बंदिशें हटाने का फैसला लिया गया है, क्योंकि हालाँकि प्रदूषण का स्तर बेहद खराब बना हुआ है, लेकिन AQI 450 से नीचे पहुंच चुका है। GRAP-4 तब लागू किया जाता है जब प्रदूषण का स्तर इतना गंभीर हो कि यह हेल्थ इमरजेंसी के रूप में सामने आए। इसके बाद, सभी संबंधित एजेंसियों को GRAP-1, 2 और 3 के नियमों का कड़ाई से पालन करने की हिदायत दी गई है। बुधवार को दिल्ली के कई हिस्सों में घना कोहरा देखने को मिल सकता है, हालांकि आसमान साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है। मौसम विभाग ने बताया कि गुरुवार से शनिवार तक बारिश की संभावना है, जिसमें शुक्रवार को सबसे ज्यादा बारिश हो सकती है।

इन बंदिशों को हटाया गया- 

  • दिल्ली में अब ट्रकों को मिल सकेगी एंट्री
  • पब्लिक प्रोजेक्ट्स जैसे हाइवे, फ्लाइओवर, पावर ट्रांसमिशन, पाइपलाइंस, टेलीकम्युनिकेशन कंस्ट्रक्शन हो सकेगा
  •  क्लास 6 से 12 तक के स्कूल अब पहले की तरह चल सकेंगे। यानी ऑफलाइन स्कूल चलेंगे

PunjabKesari

इन पर अब भी रोक-

  • आम लोगों के लिए कंस्ट्रक्शन पर रोक जारी रहेगी
  •  ■ दिल्ली-एनसीआर BS-3 पेट्रोल और BS-6 गाड़ियां नहीं चल सकेंगी (दिव्यांगों को छूट है)
  •  ■ दिल्ली रजिस्टर्ड मीडियम गुड्स वीकल में BS-4 पर रोक रहेगी
  • ■ दिल्ली-एनसीआर में 5वीं तक के स्कूल हाइब्रिड मोड पर चलेंगे

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!