दिल्ली की वायु गुणवत्ता लगातार हो रही खराब, सांस लेने में भी हो रही दिक्कत

Edited By Rahul Rana,Updated: 22 Nov, 2024 08:53 AM

delhi s air quality is continuously worsening

दिल्ली में ठंड के साथ ही प्रदूषण भी तेजी से बढ़ रहा है। हालात इतने खराब हो चुके हैं कि लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। खासकर बच्चे और बुजुर्ग इसकी चपेट में ज्यादा आ रहे हैं। जहरीली हवा की वजह से लोगों को खांसी, आंखों में जलन और गले में खराश...

नॅशनल डेस्क। दिल्ली में ठंड के साथ ही प्रदूषण भी तेजी से बढ़ रहा है। हालात इतने खराब हो चुके हैं कि लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। खासकर बच्चे और बुजुर्ग इसकी चपेट में ज्यादा आ रहे हैं। जहरीली हवा की वजह से लोगों को खांसी, आंखों में जलन और गले में खराश जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 367 तक पहुंच गया है, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है।

दिल्ली दूसरे सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल

दिल्ली, पूरे देश के सबसे प्रदूषित शहरों में दूसरे नंबर पर है। बिहार का एक शहर पहले नंबर पर है, जहां का AQI 382 दर्ज किया गया। राजधानी में सबसे ज्यादा प्रदूषण स्तर जहांगीरपुरी में पाया गया, जहां सुबह 6 बजे AQI 424 पर पहुंच गया। आनंद विहार, जो अक्सर सबसे ज्यादा प्रदूषित इलाकों में रहता है, इस बार 404 के AQI के साथ पीछे रह गया है।

दिल्ली के प्रमुख इलाकों का AQI:

- जहांगीरपुरी: 424
- अलीपुर: 386
- अशोक विहार: 394
- आरके पुरम: 370
- वजीरपुर: 400+
- द्वारका: 370 

प्रदूषण से हो रही परेशानी

दिल्ली की हवा इतनी जहरीली हो चुकी है कि लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। बाइक पर चलने वालों को ज्यादा परेशानी हो रही है, क्योंकि थोड़ी ही देर में आंखों में जलन होने लगती है और सांस लेना भारी पड़ता है।

केंद्र सरकार ने उठाए कदम

दिल्ली में प्रदूषण को देखते हुए केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के काम के समय में बदलाव किया है। साथ ही, कर्मचारियों से निजी वाहन कम इस्तेमाल करने और सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की अपील की गई है।

दिल्ली में प्रदूषण के हालात थोड़े सुधरे

गुरुवार को दिल्ली का औसत AQI 371 दर्ज किया गया, जो बुधवार के 419 से कम था। हालांकि, दिल्ली की हवा अब भी ‘बेहद खराब’ श्रेणी में है। विशेषज्ञों के मुताबिक, ठंड बढ़ने और हवा की गति कम होने से प्रदूषण बढ़ने की संभावना बनी रहेगी।

आम जनता के लिए सुझाव

: जितना हो सके घर के अंदर ही रहें।
: मास्क का इस्तेमाल करें, खासकर बाहर निकलते समय।
: सुबह और देर रात बाहर जाने से बचें।
: बच्चों और बुजुर्गों का खास ध्यान रखें।

वहीं दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार मिलकर प्रदूषण को रोकने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन इसमें लोगों की भी भागीदारी जरूरी है। साफ-सुथरी और स्वस्थ हवा के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!