mahakumb

इंजन में खराबी आने के बाद एयर इंडिया का विमान रूस के लिए डायवर्ट, दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जा रही थी फ्लाइट

Edited By rajesh kumar,Updated: 06 Jun, 2023 06:19 PM

delhi san francisco air india flight diverted to russia after engine glitch

नई दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जा रहे एयर इंडिया के एक विमान को रूस के लिए डायवर्ट किया गया है।

नेशनल डेस्क: नई दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जा रहे एयर इंडिया के एक विमान को रूस के लिए डायवर्ट किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, इंजन में खराबी आने के बाद एयर इंडिया की इस फ्लाइट को रूस की ओर मोड़ने का निर्णय लिया गया है। विमान में 216 यात्री और चालक दल के 16 सदस्य सवार थे। 

एअर इंडिया ने बयान में कहा, ‘‘एअर इंडिया की उड़ान संख्या एइआई-173 छह जून को दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को के लिए रवाना हुई थी तभी विमान के एक इंजन में तकनीकी खराबी की जानकारी मिली। विमान में 216 यात्री और चालक दल के 16 सदस्य सवार थे और उसे रूस के मगादान हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतार लिया गया है।'' कंपनी ने बताया कि विमान की जांच की जा रही है और हवाई अड्डे पर यात्रियों को सभी तरह की सहायता मुहैया कराई गई है। एअर इंडिया ने कहा कि यात्रियों को यथाशीघ्र उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए विकल्प दिया जाएगा। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!