mahakumb

दिल्ली: Tik-Tok पर 5 लाख फॉलोअर वाले जिम ट्रेनर मोहित की हत्या, एक साथ दागी 13 गोलियां

Edited By Seema Sharma,Updated: 22 May, 2019 12:02 PM

delhi tik tok celebrity gym trainer mohit mor shot dead

दिल्ली के नजफगढ़ थाना इलाके में एक युवक की दिन-दिहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान मोहित मोर के रूप में हुई है। मोहित को टिक-टॉक का स्टॉर माना जाता था।

नई दिल्लीः नई दिल्ली: एक बार फिर बदमाशों ने सड़कों पर खूनी खेल खेला और सरेआम ताबड़तोड़ गोलियां दागीं। इस बार ये गोलियां नजफगढ़ शनिमंदिर के शाम 5 बजे चलीं। वह भी उस समय जब पुलिस आयुक्त द्वारा सभी जिलों को अलर्ट पुलिसिंग के लिए कहा गया था। शाम 5 बजे 27 वर्षीय जिम ट्रेनर मोहित मोर एक दुकान पर फोटो स्टेट कराने जा रहा था, तभी स्कूटी पर सवार तीन बदमाश आए और उन्होंने मोहित पर दनादन 7 गोलियां दागीं। मोहित की मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि दो दिन पहले ही द्वारका मोड़ पर गैंगवार में सड़कों पर इसी तरह गोलियां दागी गई थीं। लगातार शहर में इस तरह गोलियों की गडग़ड़ाहट से लोगों के दिलों में एक खौफ बैठ गया है। मोहित बहादुरगढ का रहने वाला था और नजफगढ़ इलाके में रहकर जिम ट्रेनर का काम किया करता था। घर में मां के अलावा एक भाई भी है। पिता की काफी पहले मौत हो गई थी।
PunjabKesari
मंगलवार शाम करीब 5 बजे वह वह इलाके में स्थित शनिमंदिर के पास स्थित एक फोटो स्टेट की दुकान में गया था। थोड़ी ही देर बाद एक सफेद रंग की स्कूटी पर सवार होकर जिस गली में दुकान थी उसके मोड़ पर आए तीन युवकों में से दो दुकान में पहुंचे, इसमें से दो ने हेलमेट पहन रखा था, वहीं एक बिना हेलमेटे के था। इससे पहले कि मोहित कुछ समझ पाता, स्कूटी पर सवार दो युवक पिस्टल लेकर दुकान में घुसे और उस पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। करीब सात गोलियां लगने से वह मौके पर ही गिर पड़ा। इसके बाद दोनों मौके से फरार हो गए। उनके जाने के बाद मोहित के ही एक दोस्त ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। तत्काल पुलिस इस मामले को रुपये के लेनदेन से जोड़ कर इसकी जांच कर रही है।
PunjabKesari

टिक टॉक का सेलिब्रिटी मोहित
सोशल साइट टिक टॉक पर मोहित के 5.17 लाख फॉलोवर हैं। मोहित के दोस्तों की मानें तो मोहित जिम ट्रेनर होने के साथ ही गाना भी बहुत अच्छा गाता था। मोहित अकसर अपने गाने और अन्य वीडियो बनाकर टिक टॉक पर डालता था। टिक टॉक पर बहुत सक्रिय होने के चलते लोग उसे पसंद किया करते थे और उसके साथ जुड़े रहते थे। यही वजह है कि उसके टिक टॉक पर 5.17 और इंस्टाग्राम पर 3 हजार फॉलोवर हैं।

तब तक दागते रहे गोलियां, जब तक उन्हें लगा नहीं कि वह मर गया
हमला करने वाले दोनों ही बदमाश सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल लेकर आए थे। दुकान में घुसने के साथ दोनों ने मोहित पर ताबड़तोड़ गोलियां दागनी शुरू कर दीं। इसमें से कुछ गोलियां मोहित को लगी और वह दुकान में रखे सोफे पर गिर गया। इसके बाद दोनों उसके पास गए और उस पर जब तक गोलियां दागते रहे, जबतक कि दोनों को यह एहसास न हो गया कि उसकी मौत हो गई है। उस पर कुल 13 गोलियां बरसाई गई, जिसमें से 7 गोलियां उसे लगी हैं।
PunjabKesari
शुरुआती जांच में आपसी रंजिश का मामला
मामले की जांच कर रही टीम की मानें तो मोहित का किसी भी अपराधी से संबंध और आपराधिक रिकार्ड नहीं है। शुरूआती जांच के मुताबिक हत्या पैसों के लेन-देन या फिर युवती से प्यार के चलते की गई है। फिलहाल पुलिस मोहित के परिजनों व दोस्तों से पूछताछ के अलावा मोहित के कॉल रिकार्ड खंगाल रही है। जिससे यह पता किया जा सके कि मोहित हाल फिलहाल में किसके टच में बना हुआ था।
 

सीसीटीवी में दिखे हत्यारे
हत्या की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों का चेहरा वारदात स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है। पुलिस को मिले सीसीटीवी में हत्या को अंजाम देने वाले दोनों बदमाश दिख रहे हैं, जिसमें एक ने हेलमेट पहन रखी है। वहीं दूसरा बिना हेलमेट का है। एक बदमाश गली के मोड़ पर ही स्कूटी लेकर खड़ा था। तत्काल पुलिस उस फुटेज के माध्यम से हत्यारे की पहचान कर उसकी तलाश में जुट गई है।
PunjabKesari

50 घंटों के अंदर दूसरी वारदात
50 घंटों के अंदर ही द्वारका जिला में ताबड़तोड़ गोलियां चलने की इस दूसरी वारदात से पूरे इलाके में दहशत फैली हुई है। स्थिति यह है कि हर कोई इसी पर चर्चा करते हुए सड़क पर खुले रूप से चलने से डर रहा है। मात्र 50 घंटे पहले ही रविवार शाम द्वारका मोड़ में सरेराह हुए गैंगवार में एक बदमाश को उसके एक दुश्मन ने मार दिया था, वहीं मौके पर पहुंचे पीसीआर कांस्टेबल ने एनकाउंटर में हमला करने वाले विकास दलाल नामक बदमाश को मार गिराया था।
PunjabKesari

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दुकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को जब्त कर जांच शुरू की। जांच के दौरान सामने आया है कि तीनों बदमाश सफेद रंग की स्कूटी पर वहां पहुंचे थे। लेकिन गली छोटी होने के चलते तीनों स्कूटी मुख्य मार्ग पर ही खड़ी कर अंदर गली में पैदल गए। जहां उन्होंने दुकान में मोहित को देखते ही उस पर गोली चलानी शुरू कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी पैदल ही स्कूटी तक पहुंचे और फरार हो गए।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!