Edited By rajesh kumar,Updated: 14 Jan, 2025 03:27 PM
दिल्ली में इमामों के वेतन को लेकर चल रहा विवाद अब राजनीतिक रूप ले चुका है। कई बार इमाम दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन कर चुके हैं, और इस मुद्दे पर सरकार से सैलरी की मांग कर रहे थे।
नई दिल्ली: दिल्ली में इमामों के वेतन को लेकर चल रहा विवाद अब राजनीतिक रूप ले चुका है। कई बार इमाम दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन कर चुके हैं, और इस मुद्दे पर सरकार से सैलरी की मांग कर रहे थे। अब इस विवाद पर दिल्ली वक्फ बोर्ड ने एक कदम आगे बढ़ते हुए इमामों की सैलरी जारी कर दी है। वक्फ बोर्ड ने 6 महीनों की सैलरी जारी की है, जबकि 17 महीनों से इमामों की सैलरी रुकी हुई थी।
दिल्ली वक्फ बोर्ड का कहना है कि जल्द ही बचे हुए महीनों की सैलरी भी जारी कर दी जाएगी। बोर्ड के तहत दिल्ली में करीब 240 इमाम और मुअज्जिन हैं, जिनकी सैलरी दिल्ली वक्फ बोर्ड द्वारा दी जाती है, जो दिल्ली सरकार के अधीन आता है। पिछले 17 महीनों से इन कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला था, जिससे उनका जीवन यापन प्रभावित हो रहा था। अब इस मुद्दे के समाधान की दिशा में कदम बढ़ाए गए हैं, और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्दी ही बाकी महीनों का भी भुगतान किया जाएगा।