mahakumb

दिल्लीवासी उन्हें चुनें जिन्होंने असल में काम किया है, ठगा नहीं है: Mallikarjun Kharge

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 05 Feb, 2025 12:35 PM

delhiites should choose those who have actually worked kharge

दिल्ली में आज विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली के मतदाताओं से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जनता को उन लोगों को चुनना चाहिए...

नेशनल डेस्क। दिल्ली में आज विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली के मतदाताओं से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जनता को उन लोगों को चुनना चाहिए जिन्होंने असल में दिल्ली के लिए काम किया है न कि झूठे वादे करके जनता को ठगा है।

खरगे की जनता से अपील

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दिल्ली के लोगों से मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा,

"दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान शुरू हो चुका है। मेरी अपील है कि सभी दिल्लीवासी अपने कीमती वोट का इस्तेमाल जरूर करें। आपका एक वोट दिल्ली में बदलाव ला सकता है।"

खरगे ने कहा कि यदि दिल्ली को फिर से विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाना है तो जनता को उन नेताओं को चुनना चाहिए जिन्होंने सच में दिल्ली के लिए काम किया है। उन्होंने कहा कि वोट डालने से पहले सोचें कि कौन लोग झूठे वादे करके जनता को गुमराह कर रहे हैं और कौन असली काम कर रहे हैं।

'टूटी सड़कें, गंदा पानी और प्रदूषित हवा देने वालों को न दें वोट'


खरगे ने दिल्ली की समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा,

"जो लोग टूटी सड़कों, गंदे पानी और प्रदूषित हवा के लिए जिम्मेदार हैं उन्होंने इसके समाधान के लिए कोई कदम नहीं उठाया। सिर्फ बहानेबाजी करते रहे। ऐसे लोगों को सत्ता में वापस नहीं लाना चाहिए।"

उन्होंने कहा कि कुछ नेता केवल जनता के सामने झगड़ा करने का नाटक करते हैं लेकिन असल में वे सिर्फ सत्ता में बने रहना चाहते हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि वे ऐसे लोगों को वोट न दें और सही उम्मीदवार को चुनें ताकि दिल्ली में भाईचारा, समृद्धि और विकास बना रहे।

PunjabKesari

 

राहुल गांधी ने क्या कहा?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए मतदाताओं से वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा,

"दिल्ली के सभी नागरिकों से अपील है कि वे मतदान करने जरूर जाएं। आपका एक-एक वोट आपके अधिकारों की रक्षा करेगा संविधान को मजबूत करेगा और दिल्ली को फिर से प्रगति के रास्ते पर लेकर जाएगा।"

राहुल गांधी ने दिल्ली में मौजूदा समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि जनता को वोट डालने से पहले यह जरूर सोचना चाहिए कि दिल्ली की खराब हवा, गंदे पानी और टूटी सड़कों के लिए कौन जिम्मेदार है।

'सबसे बड़ा घोटाला किसने किया?'

राहुल गांधी ने सीधे सवाल उठाते हुए कहा,

"जो लोग स्वच्छ राजनीति करने की बात कर रहे थे उन्होंने ही दिल्ली में सबसे बड़ा घोटाला किया है।"

 

यह भी पढ़ें: फिल्म ऑफर के नाम पर जालसाजी: YouTuber युवकों को फंसाकर पोर्न वीडियो बनाकर किया Blackmail, 2 ने तोड़ा दम

 

8 फरवरी को आएंगे चुनाव के नतीजे

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर आज सुबह से मतदान जारी है। वहीं मतगणना 8 फरवरी को होगी और उसी दिन यह साफ होगा कि दिल्ली की जनता ने किसे चुना है।

PunjabKesari

 

नए और युवा वोटर्स से विशेष अपील

खरगे ने खासतौर पर पहली बार वोट डालने वाले युवा मतदाताओं से कहा,

"जो लोग पहली बार मतदान कर रहे हैं उनके लिए यह लोकतंत्र के उत्सव में शामिल होने का बेहतरीन अवसर है। मैं उनसे अनुरोध करता हूं कि वे वोट डालने जरूर जाएं और दिल्ली के भविष्य को बेहतर बनाने में अपना योगदान दें।"

Related Story

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!