Edited By Rohini Oberoi,Updated: 25 Feb, 2025 09:27 AM

दिल्ली में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) को लागू करने की मंजूरी मिल गई है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस योजना को दिल्ली में लागू करने की घोषणा की है। पहले कुछ राज्यों ने इस योजना को लागू नहीं किया था जिनमें दिल्ली, पश्चिम बंगाल...
नेशनल डेस्क। दिल्ली में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) को लागू करने की मंजूरी मिल गई है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस योजना को दिल्ली में लागू करने की घोषणा की है। पहले कुछ राज्यों ने इस योजना को लागू नहीं किया था जिनमें दिल्ली, पश्चिम बंगाल और ओडिशा शामिल थे लेकिन अब दिल्ली में इस योजना को शुरू किया जाएगा। इस योजना से दिल्ली के लोगों को कई लाभ मिलेंगे।
क्या है आयुष्मान भारत योजना?
आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र परिवारों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलता है। हालांकि दिल्ली में अब मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस योजना के तहत 10 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज देने की घोषणा की है। इसमें 5 लाख रुपये का कवरेज दिल्ली सरकार और 5 लाख रुपये का कवरेज केंद्र सरकार की ओर से मिलेगा।

कैसे जानें पात्रता?
आयुष्मान भारत योजना में पात्रता चेक करने के लिए आपको कुछ आसान कदमों का पालन करना होगा:
➤ सबसे पहले आयुष्मान भारत योजना की वेबसाइट www.pmjay.gov.in पर जाएं।
➤ वेबसाइट पर "क्या मैं योग्य हूं?" ऑप्शन पर क्लिक करें।
➤ फिर अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालें और OTP प्राप्त करें।
यह भी पढ़ें: उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदलेगा! Delhi-UP और Bihar समेत इन राज्यों में बरसेंगे बादल, पहाड़ों पर येलो अलर्ट जारी
➤ OTP डालने के बाद अपनी पूरी जानकारी जैसे नाम, राज्य, उम्र, परिवार के सदस्य और आय भरें।
➤ सबमिट करने के बाद आपका पात्रता स्टेटस स्क्रीन पर दिख जाएगा।
➤ आप इसके अलावा 14555 पर कॉल करके भी पात्रता चेक कर सकते हैं।

आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं?
आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट https://abdm.gov.in/ पर जाना होगा। यहां आपको अपना आधार कार्ड या राशन कार्ड वेरीफाई करना होगा। इसके बाद फैमिली सर्टिफिकेट की डिटेल भरनी होगी। अब AB-PMJAY आईडी के साथ आप अपना ई-कार्ड प्रिंट करवा सकते हैं।
यह योजना दिल्ली के लोगों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगी क्योंकि अब वे 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकेंगे।