Edited By Parminder Kaur,Updated: 30 May, 2024 09:40 AM
TVS iQube भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की लिस्ट में शामिल है। हाल ही में कंपनी ने इसके टॉप-एंड ST वेरिएंट की डिलीवरी शुरू कर दी है। साथ ही टीवीएस ने 15 जुलाई 2022 से पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर बुक करने वाले ग्राहकों के लिए विशेष...
ऑटो डेस्क. TVS iQube भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की लिस्ट में शामिल है। हाल ही में कंपनी ने इसके टॉप-एंड ST वेरिएंट की डिलीवरी शुरू कर दी है। साथ ही टीवीएस ने 15 जुलाई 2022 से पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर बुक करने वाले ग्राहकों के लिए विशेष लॉयल्टी बोनस की घोषणा भी की है। वर्तमान में TVS के लाइनअप में एकमात्र इलेक्ट्रिक स्कूटक iQube शामिल है।
पावरट्रेन
TVS iQube ST वेरिएंट में 3.4kWh और 5.1kWh बैटरी पैक मिलते हैं, जिनकी कीमत क्रमश: 1.56 लाख रुपये और 1.86 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। 3.4kWh बैटरी पैक एक बार फुल चार्ज में 100 किमी तक चल सकती है और 80% चार्ज होने में लगभग 2 घंटे 50 मिनट का समय लेती है। वहीं 5.1kWh बैटरी पैक एक बार चार्ज करने पर 150 किलोमीटर चल सकती है और 80% चार्ज होने में लगभग 4 घंटे 18 मिनट का समय लेती है।
फीचर्स
इस वेरिएंट में 7 इंच की TFT स्क्रीन, 32 लीटर का बड़ा बूट स्पेस, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, साइड स्टैंड इंडिकेशन, पार्क असिस्ट, म्यूजिक कंट्रोल, जियो-फेंसिंग, एंटी-थेफ्ट तकनीक, मोबाइल चार्ज करने के लिए यूएसबी चार्जर पॉइंट जैसे फीचर्स मिलते हैं।