Miss Universe 2024: डेनमार्क की विक्टोरिया केजर बनी मिस यूनिवर्स, क्राउन पहनते हुईं इमोशनल

Edited By Utsav Singh,Updated: 17 Nov, 2024 07:41 PM

denmark s victoria kjaer becomes miss universe gets emotional

मिस यूनिवर्स 2024 का खिताब डेनमार्क की विक्टोरिया केजीर ने जीत लिया है। इस प्रतियोगिता में 130 कंटेस्टेंट्स ने 125 देशों का प्रतिनिधित्व किया था। भारत से इस प्रतियोगिता में रिया सिंह ने भी हिस्सा लिया था, लेकिन वह टॉप-12 से बाहर हो गईं।

नेशनल डेस्क : मिस यूनिवर्स 2024 का खिताब डेनमार्क की विक्टोरिया केजीर ने जीत लिया है। इस प्रतियोगिता में 130 कंटेस्टेंट्स ने 125 देशों का प्रतिनिधित्व किया था। भारत से इस प्रतियोगिता में रिया सिंह ने भी हिस्सा लिया था, लेकिन वह टॉप-12 से बाहर हो गईं।

रिया सिंह का प्रदर्शन
रिया सिंह, जिन्होंने 2024 में मिस यूनिवर्स इंडिया का खिताब जीता था, इस साल मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में टॉप-12 में भी अपनी जगह नहीं बना पाईं। भारत को इस साल चौथी बार मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने का मौका था। इससे पहले, भारत की तीन ब्यूटी क्वीन ने यह खिताब जीता है।

भारत की मिस यूनिवर्स विजेता

मिस यूनिवर्स 2024: शीर्ष 5 फाइनलिस्ट

मेक्सिको में आयोजित 73वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में टॉप-5 फाइनलिस्टों की घोषणा की गई है। ये फाइनलिस्ट हैं:

  1. मेक्सिको
  2. नाइजीरिया
  3. थाईलैंड
  4. वेनेजुएला
  5. डेनमार्क
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Miss Universe (@missuniverse)

इन देशों के कंटेस्टेंट्स ने प्रतियोगिता के अंतिम दौर में शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने अपने देशों की सांस्कृतिक धरोहर और सुंदरता को दर्शाने वाले खूबसूरत गाउन पहने थे।

शीर्ष 12 फाइनलिस्ट

सेमीफाइनल के बाद, जो स्विमसूट राउंड में हुआ था, 12 कंटेस्टेंट्स का चयन किया गया। यह कंटेस्टेंट्स निम्नलिखित देशों से थे:

  • बोलीविया
  • मैक्सिको
  • वेनेजुएला
  • अर्जेंटीना
  • प्यूर्टो रिको
  • नाइजीरिया
  • रूस
  • चिली
  • थाईलैंड
  • डेनमार्क
  • कनाडा
  • पेरू

इस राउंड के बाद, रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पेरू, वेनेजुएला और मैक्सिको इस साल के प्रतियोगिता में सबसे आगे थे।

मिस यूनिवर्स 2024 का ग्रैंड फिनाले
73वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले मेक्सिको सिटी में आयोजित होने वाला है। पिछले साल की विजेता, निकारागुआ की शेन्निस पलासियोस, नई मिस यूनिवर्स का ताज पहनाएंगी।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Miss Universe (@missuniverse)

जूरी पैनल
इस बार के मिस यूनिवर्स 2024 प्रतियोगिता के जजों में कई प्रसिद्ध हस्तियाँ शामिल हैं। ये जज फैशन, मनोरंजन, कला और बिजनेस क्षेत्रों से हैं। जूरी पैनल में निम्नलिखित लोग शामिल हैं:

  • एमिलियो एस्टेफन (संगीत निर्माता)

  • माइकल सिन्को (फैशन डिजाइनर)

  • ईवा कैवल्ली (फैशन डिजाइनर)

  • जेसिका कैरिलो (टीवी होस्ट)

  • जियानलुका वाची (फैशन डिजाइनर)

  • नोवा स्टीवंस (पूर्व मिस यूनिवर्स कनाडा)

  • फ़रीना (पॉपुलर सिंगर)

  • गैरी नादेर (बिजनेस और मार्केटिंग विशेषज्ञ)

  • गैब्रिएला गोंजालेज (फैशन डिज़ाइनर)

  • कैमिला गुइरीबिटी (टीवी पर्सनैलिटी)

कुल 130 कंटेस्टेंट्स का हिस्सा

इस साल 130 कंटेस्टेंट्स ने अपनी-अपनी देशों का प्रतिनिधित्व करते हुए मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता का पहला दौर और राष्ट्रीय पोशाक परेड 14 नवंबर को आयोजित हुआ था। मेक्सिको सिटी में आयोजित होने वाला यह फिनाले बहुत रोमांचक और देखने लायक होगा, जहां एक नई मिस यूनिवर्स का ताज पहनाया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!