मौसम ने ली करवट: घना कोहरा और शीतलहर ने बढ़ाई ठिठुरन, कछुए की रफ्तार से चल रहीं रेलगाड़ियां

Edited By Rohini,Updated: 02 Jan, 2025 11:09 AM

dense fog increased the chill trains running at the speed of a turtle

नए साल की शुरुआत के साथ ही देश के कई हिस्सों में मौसम ने एक अलग ही रूप लिया है। कोहरे, शीतलहर और बूंदाबांदी के कारण ठंड में तेज़ी आई है। उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया हुआ है जिससे ट्रेनों और हवाई यात्रा पर असर पड़ा है। मौसम...

नेशनल डेस्क। नए साल की शुरुआत के साथ ही देश के कई हिस्सों में मौसम ने एक अलग ही रूप लिया है। कोहरे, शीतलहर और बूंदाबांदी के कारण ठंड में तेज़ी आई है। उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया हुआ है जिससे ट्रेनों और हवाई यात्रा पर असर पड़ा है। मौसम विभाग ने 18 राज्यों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है और मध्य प्रदेश में सर्द हवाओं के कारण ठंड बढ़ गई है। जनवरी के आखिरी तक शीतलहर के रहने के आसार हैं।

ट्रेन और हवाई यात्रा पर असर

कोहरे की वजह से दिल्ली से आने वाली लगभग 15 से ज्यादा ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 1 से लेकर 6 घंटे तक लेट हो रही हैं। इस कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खासतौर से भोपाल स्टेशन पर दिल्ली से आने वाली भोपाल एक्सप्रेस पिछले कई दिनों से लेट आ रही है।

इसके अलावा दिल्ली एनसीआर और आसपास का मौसम खराब होने के कारण हवाई यात्रा भी प्रभावित हुई। एयर इंडिया की उड़ान संख्या ए 435 जो सुबह 7:20 बजे दिल्ली से भोपाल के लिए उड़ान भरने वाली थी वह 4 घंटे की देरी से सुबह 11:00 बजे भोपाल पहुंची। इसी तरह इंडिगो की उड़ान 6 E 2122 भी करीब 3 घंटे देरी से सुबह 11:30 बजे राजा भोज एयरपोर्ट पर पहुंची।

लेट चलने वाली प्रमुख ट्रेनें

12626 केरल एक्सप्रेस – 6:45 घंटे देरी
11058 अमृतसर एक्सप्रेस – 2 घंटे
12722 दक्षिण एक्सप्रेस – 2 घंटे 59 मिनट
12920 मालवा एक्सप्रेस – 3 घंटे
12628 कर्नाटक एक्सप्रेस – डेढ़ घंटे
12622 तमिलनाडु एक्सप्रेस – 2:20 घंटे
12650 कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस – 2 घंटे
20806 एपी एक्सप्रेस – 2 घंटे
11078 झेलम एक्सप्रेस – 3 घंटे
12156 भोपाल एक्सप्रेस – 2 घंटे
12191 निजामुद्दीन जबलपुर सुपरफास्ट – 1 घंटा
12780 गोवा एक्सप्रेस – 1 घंटा
12724 तेलंगाना एक्सप्रेस – 1:50 घंटे
12616 ग्रैंड ट्रंक एक्सप्रेस – 1 घंटा
22222 सीएसएमटी राजधानी – 1:48 घंटे देरी से भोपाल पहुंची

कोहरे के कारण ठंड में इजाफा

उत्तर से आ रही बर्फीली हवाओं की वजह से रात के तापमान में तेज़ी से गिरावट आई है। कई जिलों में सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा। कोहरा इतना घना था कि कुछ जगहों पर 50 मीटर बाद भी कुछ नजर नहीं आ रहा था। मौसम विभाग ने भोपाल, राजगढ़, उमरिया, कटनी, जबलपुर, दमोह, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी, ग्वालियर, दतिया, भिंड और मुरैना जिलों में शीतल दिन की चेतावनी जारी की है।

बता दें कि नए साल के पहले हफ्ते में मौसम की इस तेज़ ठंड और कोहरे ने लोगों को परेशान कर दिया है। खासकर ट्रेन और हवाई यात्रा में देरी हो रही है जिससे यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि जनवरी के अंत तक शीतलहर का असर जारी रहेगा और कोहरा भी कई जगहों पर बना रहेगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!