Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 25 Mar, 2025 06:17 PM

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने ग्राहकों के लिए कई तरह की योजनाएं लेकर आता रहता है। बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम लोगों को सुरक्षित निवेश का बेहतरीन विकल्प देती हैं। इसी कड़ी में SBI की 'अमृत वृष्टि' नामक स्पेशल एफडी स्कीम इन दिनों चर्चा में है।
नेशनल डेस्क: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने ग्राहकों के लिए कई तरह की योजनाएं लेकर आता रहता है। बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम लोगों को सुरक्षित निवेश का बेहतरीन विकल्प देती हैं। इसी कड़ी में SBI की 'अमृत वृष्टि' नामक स्पेशल एफडी स्कीम इन दिनों चर्चा में है। इस स्कीम के तहत सामान्य नागरिकों को 7.25% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.75% ब्याज मिल रहा है। खास बात यह है कि यह योजना 31 मार्च 2025 को समाप्त हो रही है। अगर आप इस स्कीम का लाभ उठाना चाहते हैं तो जल्दी करें!
'अमृत वृष्टि' एफडी स्कीम के प्रमुख फायदे
-
उच्चतम ब्याज दर: इस स्कीम में सामान्य नागरिकों को 7.25% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.75% ब्याज दिया जा रहा है।
-
निश्चित लाभ: 2 लाख रुपये की जमा पर वरिष्ठ नागरिकों को 19,859 रुपये और सामान्य नागरिकों को 18,532 रुपये का ब्याज मिलेगा।
-
444 दिनों की मैच्योरिटी: यह स्कीम सिर्फ 444 दिनों के लिए है, यानी एक लंबी अवधि तक पैसा फंसा नहीं रहेगा।
-
पूरी तरह सुरक्षित निवेश: SBI एक सरकारी बैंक है, जिससे इस स्कीम में आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा।
-
3 करोड़ रुपये तक निवेश की सुविधा: इस स्कीम में कोई भी व्यक्ति अधिकतम 3 करोड़ रुपये तक का निवेश कर सकता है।
-
31 मार्च 2025 तक का मौका: इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए आपके पास 31 मार्च 2025 तक का ही समय है।
कैसे मिलेगा 2 लाख रुपये पर फिक्स्ड ब्याज?
अगर कोई वरिष्ठ नागरिक इस स्कीम में 2,00,000 रुपये निवेश करता है, तो उसे 444 दिनों बाद कुल 2,19,859 रुपये मिलेंगे। इसमें 19,859 रुपये का ब्याज शामिल है। वहीं, यदि कोई सामान्य नागरिक (60 वर्ष से कम आयु) 2,00,000 रुपये जमा करता है तो उसे 2,18,532 रुपये मिलेंगे, जिसमें 18,532 रुपये का ब्याज शामिल है।
कैसे करें निवेश?
-
आप SBI बैंक की किसी भी शाखा में जाकर इस स्कीम के लिए आवेदन कर सकते हैं।
-
SBI की नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग ऐप के जरिए भी इस एफडी को बुक किया जा सकता है।
-
इसके अलावा, SBI YONO ऐप से भी इस स्कीम में आसानी से निवेश किया जा सकता है।
जल्दी करें! मौका सिर्फ 31 मार्च 2025 तक
SBI की 'अमृत वृष्टि' एफडी स्कीम 31 मार्च 2025 को बंद हो रही है। यानी अगर आप इस बेहतरीन स्कीम का लाभ उठाना चाहते हैं, तो जल्द ही निवेश करें। यह स्कीम उच्चतम ब्याज दर के साथ सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न का शानदार मौका देती है।
(डिस्क्लेमर- यहां बताए गए उपाय अनुमान मात्र हैं।)