Edited By Archna Sethi,Updated: 09 Aug, 2024 08:57 PM
होशियारपुर में बेसहारा गायों की, की जाएगी देखभाल
चंडीगढ़, 9 अगस्त(अर्चना सेठी) बेसहारा पशुओं की उचित देखभाल के लिए तेजी से कदम उठाए जा रहे हैं। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए शुक्रवार को पंजाब गौ सेवा आयोग के चेयरमैन अशोक सिंगला द्वारा पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह से विशेष मुलाकात की गई।
पंजाब गौ सेवा आयोग के चेयरमैन अशोक सिंगला ने बताया कि बेसहारा गायों की देखभाल के लिए होशियारपुर जिले में लगभग 400 एकड़ ज़मीन की पहचान की गई है, जहां सड़कों पर बेसहारा घूम रही गायों को लाकर उनकी पूरी देखभाल की जाएगी।
उन्होंने बताया कि होशियारपुर जिले में बेसहारा पशुओं की संख्या बहुत बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि इन पशुओं के कारण अक्सर दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। इसलिए इन पशुओं के उचित प्रबंधन के लिए कदम उठाना जरूरी है।
इस बैठक के दौरान पशुपालन विभाग के निदेशक गुरशरणजीत सिंह बेदी, पंजाब गौ सेवा आयोग के सीईओ डॉक्टर अशीष चुघ, जसविंदर सिंह और सीनियर डिप्टी जनरल एडवोकेट सुमनदीप सिंह वालिया भी उपस्थित थे।