Edited By Parveen Kumar,Updated: 23 Mar, 2025 04:32 PM

माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने कहा है कि भारत का 2047 तक विकसित देश बनने का लक्ष्य न केवल भारत, बल्कि पूरी दुनिया पर सकारात्मक प्रभाव डालेगा। उन्होंने भारत के डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर (DPI) जैसे आधार और UPI की सराहना की और इसे दुनिया...
नेशनल डेस्क : माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने कहा है कि भारत का 2047 तक विकसित देश बनने का लक्ष्य न केवल भारत, बल्कि पूरी दुनिया पर सकारात्मक प्रभाव डालेगा। उन्होंने भारत के डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर (DPI) जैसे आधार और UPI की सराहना की और इसे दुनिया के लिए भारत का सबसे बड़ा योगदान बताया।
'विकसित भारत 2047' पर चर्चा
बिल गेट्स ने इस हफ्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, जहां उन्होंने भारत के विकास दृष्टिकोण और 2047 के लक्ष्य पर चर्चा की। PM मोदी ने कहा कि उनकी और गेट्स की बातचीत तकनीक, इनोवेशन और स्थिरता पर केंद्रित थी।
AI से शिक्षा और स्वास्थ्य में क्रांति
गेट्स ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि में बड़ा बदलाव आ सकता है। उन्होंने बताया कि AI की मदद से बिना ज्यादा मेहनत के सभी को पर्याप्त भोजन और चिकित्सा सुविधाएं मिल सकती हैं।
भारत, गेट्स फाउंडेशन मिलकर करेंगे काम
भारत सरकार और गेट्स फाउंडेशन कई क्षेत्रों में सहयोग करने की योजना बना रहे हैं, जिनमें पब्लिक सर्विस, डिजिटल गवर्नेंस और कृषि विकास शामिल हैं। इस कड़ी में बिल गेट्स ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से भी मुलाकात की। महाराष्ट्र सरकार के अनुसार, गेट्स फाउंडेशन राज्य को डिजिटल गवर्नेंस में आदर्श बनाने में मदद करेगा।
भारत का विकास दुनिया के लिए भी फायदेमंद
गेट्स ने जोर देकर कहा कि अगर भारत 2047 के लक्ष्य को हासिल करता है, तो इसका लाभ पूरी दुनिया को मिलेगा। आर्थिक वृद्धि से स्वास्थ्य और शिक्षा में निवेश बढ़ेगा, जिससे नए अवसर पैदा होंगे।