कौन होगा महाराष्ट्र का अगला CM? चुनाव नतीजों के बीच देवेंद्र फडणवीस का बयान आया सामने

Edited By rajesh kumar,Updated: 23 Nov, 2024 12:18 PM

devendra fadnavis  statement came out amidst the election results

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी नीत महायुति को बड़ी सफलता मिली है। शुरुआती रुझानों में महायुति ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। अभी तक के रुझानों के मुताबिक, महायुति 217 सीटों पर आगे है, जबकि कांग्रेस नीत महाविकास अघाड़ी (एमवीए) 58...

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी नीत महायुति को बड़ी सफलता मिली है। शुरुआती रुझानों में महायुति ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। अभी तक के रुझानों के मुताबिक, महायुति 217 सीटों पर आगे है, जबकि कांग्रेस नीत महाविकास अघाड़ी (एमवीए) 58 सीटों पर और अन्य 13 सीटों पर आगे हैं।

क्षेत्रवार रुझान

देवेंद्र फडणवीस का बयान

डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह नतीजे हमारी उम्मीदों से कहीं अधिक हैं। उन्होंने बताया कि तीनों पार्टियां एक साथ बैठकर सीएम का फैसला करेंगी। फडणवीस ने यह भी बताया कि महायुति की विधायक दल की बैठक कल होगी। 25 नवंबर को बीजेपी का विधायक दल का नेता चुना जाएगा और 26 नवंबर को नई सरकार का गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस फैसले के लिए बीजेपी के पर्यवेक्षक मुंबई आएंगे।

क्या होगा अगला कदम?

तीनों पार्टियां आज शाम को मिलकर आगे की रणनीति तय करेंगी। फडणवीस ने कहा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस और पार्टी कार्यालय की बैठक के बाद वह नागपुर जाएंगे। यह चुनाव परिणाम महायुति के लिए बड़ी राजनीतिक जीत के रूप में देखे जा रहे हैं। आने वाले दिनों में नई सरकार के गठन को लेकर और भी अहम निर्णय लिए जाएंगे।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!