mahakumb

नियमों के उल्लंघन को लेकर Akasa Air पर DGCA का एक्शन, भेजा कारण बताओ नोटिस

Edited By Yaspal,Updated: 29 Aug, 2024 08:07 PM

dgca takes action against akasa air for violating rules

विमानन कंपनी आकासा एयरलाइन को डीजीसीए ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह नोटिस कंपनी पर नियमों के उल्लंघन को लेकर जारी किया गया है।

नई दिल्लीः विमानन कंपनी आकासा एयरलाइन को डीजीसीए ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह नोटिस कंपनी पर नियमों के उल्लंघन को लेकर जारी किया गया है। डीजीसीए द्वारा किए गए स्पॉट ऑडिट से पता चला है कि पायलट के लिए प्रेक्टिस सेशन और जरूरी रेगुलेटरी के बिना ही सिम्युलेट और पूरे किए जा रहे थे, जिससे प्रशिक्षण मानकों की पर्याप्तता और परिचालन तत्परता के बारे में महत्वपूर्ण चिंता पैदा हुई। डीजीसीए ने कंपनी को एक हफ्ते में जवाब देने को कहा है।

अगस्त 2022 में अकासा का परिचालन शुरू हुआ
आकासा एयर ने पहली उड़ान 2022 में मुंबई से अहमदाबाद के लिए पहली उड़ान भरी। मार्च में कंपनी ने मुंबई से दोहा के लिए उड़ान भरते हुए अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय सेवा शुरू की। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, जुलाई में अकासा एयर से 6 लाख से अधिक यात्रियों ने उड़ान भरी है। जिससे बाजार में इसकी हिस्सेदारी लगभग 4.7 प्रतिशत हो गई।

पिछले सप्ताह सह-संस्थापक और सीईओ विनय दुबे ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अकासा एयर अगले तीन वर्षों में लाभ में आ जाएगी। यह तब है जब इसके पहले दो वर्षों में 2,400 करोड़ से अधिक का घाटा हुआ है। दुबे ने यह भी कहा कि उनकी योजना 2028 तक सार्वजनिक होने की है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!