Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 17 Mar, 2025 12:14 PM

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित हयात होटल के रूम नंबर 616 में पुलिस ने एक बड़ी छापेमारी की, जहां गंदा खेल चल रहा था, बता दें कि वहां International Masters League (IML) फाइनल मैच की टिकटों को ब्लैक में बेचा जा रहा था।
नेशनल डेस्क: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित हयात होटल के रूम नंबर 616 में पुलिस ने एक बड़ी छापेमारी की, जहां गंदा खेल चल रहा था, बता दें कि वहां International Masters League (IML) फाइनल मैच की टिकटों को ब्लैक में बेचा जा रहा था। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और मौके से कई टिकट और मोबाइल हैंडसेट भी जब्त किए हैं। पुलिस को तेलीबांधा थाना क्षेत्र से जानकारी मिली थी कि होटल हयात के रूम नंबर 616 में कुछ अवैध गतिविधियां चल रही हैं, पुलिश जैसे ही कमरे में घूसी उसके होश उड़ गए। क्राइम ब्रांच को मिली सूचना के बाद तुरंत ही छापेमारी की गई। रूम में पहुंचने पर पुलिस ने पाया कि आरोपियों द्वारा IML फाइनल मैच की टिकटों को ब्लैक में बेचा जा रहा था। इन टिकटों को ऊंची कीमत पर बेचकर अवैध लाभ कमाया जा रहा था।
कौन हैं आरोपी?
इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। हालांकि पुलिस ने इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी, लेकिन इस बात का खुलासा किया गया है कि मुख्य आरोपी की पहचान जल्द ही की जाएगी। पुलिस का कहना है कि इस मामले में आगे जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
IML फाइनल मैच का लाइव टेलिकास्ट और स्ट्रीमिंग
उल्लेखनीय है कि IML (International Masters League) का फाइनल मैच इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच रविवार को रायपुर में खेला गया था। यह मैच कलर्स सिनेप्लेक्स (SD & HD) और कलर्स सिनेप्लेक्स सुपरहिट्स पर लाइव टेलिकास्ट किया गया था। साथ ही, जियो हॉटस्टार एप पर इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भी की गई थी। मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू हुआ था, और टॉस आधा घंटा पहले 6:30 बजे हुआ था।
ब्लैक मार्केटिंग का बढ़ता खतरा
इस घटना से यह साबित होता है कि विभिन्न प्रकार की ब्लैक मार्केटिंग गतिविधियां अब आम हो गई हैं, खासकर बड़े इवेंट्स और मैचों में। ऐसे मामलों में स्थानीय प्रशासन की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण हो जाती है, ताकि इन अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके और दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिल सके।