mahakumb

Diabetes के मरीजों को हार्ट अटैक से पहले मिलती हैं ये 3 चेतावनियां, जानें एक्सपर्ट की राय

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 16 Feb, 2025 09:56 AM

diabetes patients get these 3 warnings before heart attack know expert opinion

डायबिटीज के मरीजों को सिर्फ शुगर की समस्या ही नहीं बल्कि कई अन्य हेल्थ समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है। डायबिटीज एक मेटाबॉलिक डिसऑर्डर है जो लाखों लोगों को प्रभावित करता है और हर साल इसके मरीजों की संख्या बढ़ रही है। यह बीमारी जीवनशैली से जुड़ी...

नेशनल डेस्क। डायबिटीज के मरीजों को सिर्फ शुगर की समस्या ही नहीं बल्कि कई अन्य हेल्थ समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है। डायबिटीज एक मेटाबॉलिक डिसऑर्डर है जो लाखों लोगों को प्रभावित करता है और हर साल इसके मरीजों की संख्या बढ़ रही है। यह बीमारी जीवनशैली से जुड़ी है जिसके कारण लोगों का शरीर धीरे-धीरे कमजोर होने लगता है। डायबिटीज के मरीजों को हार्ट अटैक का खतरा भी अधिक होता है खासकर जब उनकी जीवनशैली ठीक नहीं रहती। दोनों स्वास्थ्य समस्याओं के बीच एक गहरा संबंध है। आइए जानें एक्सपर्ट के अनुसार डायबिटीज के मरीजों को हार्ट अटैक से पहले कौन सी चेतावनियां मिल सकती हैं।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

डॉक्टर संकेत गर्ग जो एक मेरठ बेस्ड हार्ट स्पेशलिस्ट हैं उन्होंने "हेल्दी पॉडकास्ट" शो में बताया कि डायबिटीज एक गंभीर बीमारी है। अगर डायबिटीज के मरीज अपनी लाइफस्टाइल को ठीक से नहीं रखते तो उन्हें हार्ट अटैक का खतरा हो सकता है। इस स्थिति में मरीजों को हार्ट अटैक आने से पहले कुछ साइलेंट वॉर्निंग्स मिलती हैं जिन्हें समझ पाना मुश्किल हो सकता है।

 

यह भी पढ़ें: कैब ड्राइवर से लड़ाई के बाद गोवा के Former MLA  की मौत, सामने आया CCTV

 

ये हैं 3 संकेत जो बताते हैं हार्ट अटैक का खतरा:

➤ चलते-चलते सांस अटकना
अगर डायबिटीज के मरीज चलते-फिरते समय सांस लेने में परेशानी महसूस कर रहे हैं तो यह एक गंभीर लक्षण हो सकता है।

➤ छाती में दबाव
अगर किसी भी समय यहां तक कि नॉर्मल दिनचर्या के दौरान भी छाती में दबाव या असहजता महसूस हो रही है तो यह हार्ट अटैक का एक संकेत हो सकता है खासकर डायबिटीज के मरीजों में।

➤ एसिडिटी होना
डायबिटीज के मरीजों को पेट में गैस और एसिडिटी की समस्या हो सकती है। अगर इन समस्याओं के साथ छाती में दर्द या दबाव महसूस हो तो यह भी हार्ट अटैक का लक्षण हो सकता है।

 

यह भी पढ़ें: US से डिपोर्ट मामले में पहली गिरफ्तारी, Haryana से ट्रैवल एजेंट गिरफ्तार

 

कब जाएं डॉक्टर के पास?

डॉक्टर संकेत गर्ग का कहना है कि डायबिटीज के मरीजों को हार्ट अटैक के लक्षण बाकी लोगों की तरह नहीं दिखाई देते हैं। इसलिए उन्हें इन साइलेंट संकेतों को समझने की जरूरत है। यदि इनमें से कोई भी लक्षण महसूस हो तो तुरंत डॉक्टर से कंसल्ट करना चाहिए।

यह लक्षण हार्ट अटैक से पहले के संकेत हो सकते हैं इसलिए डायबिटीज के मरीजों को इन पर ध्यान देना चाहिए और समय रहते उपचार करवाना चाहिए।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!