mahakumb

Fact Check: क्या चैंपियंस ट्रॉफी में भारत से हारने के बाद पाक टीम ने बजाईं तालियां? ये वीडियो पुराना है

Edited By Mahima,Updated: 26 Feb, 2025 03:47 PM

did the pakistan team clap after losing to india in the champions trophy

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी टीम को हौसला देते हुए तालियां बजवाते हैं। कुछ लोग इसे भारत से हारने के बाद का वीडियो बता रहे हैं, लेकिन फैक्ट चेक से यह पता चला कि यह वीडियो...

नेशनल डेस्क: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत से मैच हारने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम की खूब आलोचना हो रही है। लगातार दो मैच हारने के बाद पाकिस्तान अब टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो चुका है। इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक कमरे में स्पोर्ट्स जर्सी पहने बैठे कुछ लोगों से कह रहे हैं कि ऐसे ताली बजाओ मानो हम चैंपियन हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए कुछ लोग रिजवान पर तंज कस रहे हैं और इसे भारत से मिली हार के बाद का बता रहे हैं।

ये वीडियो किसी क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम का लग रहा है। वीडियो में रिजवान के पीछे खेल का मैदान भी नजर आ रहा है। इसमें रिजवान कुछ लोगों को प्रोत्साहित करते दिख रहे हैं। वो कहते हैं, “गाइज दुख सबको है, हमें पता है। अभी हम क्लैप (तालियां) करेंगे अपने लिए। मगर वो क्लैपिंग ऐसे हो कि हम चैंपियन हैं।” इसके बाद वहां मौजूद सभी लोग तालियां बजाने लगते हैं। वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कुछ लोग कह रहे हैं कि भारत से हारने के बाद रिजवान अपनी टीम से तालियां बजवा रहे हैं। वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, “भारत से हारने के बाद मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान की टीम से तालियां बजवा रहा है। रिजवान कह रहा है कि अपने लिए ऐसे तालियां बजाओ, जैसे हम चैंपियन हैं। 

PunjabKesari

2024 लोकसभा चुनाव हारने के बाद सुप्रिया श्रीनेत ने ऐसा ही किया था, जिसका असर पाकिस्तान तक दिखाई दे रहा है।” ऐसे ही एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है। कुछ लोग इसे टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद रिजवान का भाषण बताकर भी शेयर कर रहे हैं। हालांकि, आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो मार्च 2024 का है जब पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2024 का फाइनल मुकाबला हारने के बाद मुल्तान सुल्तांस के कप्तान के तौर पर मोहम्मद रिजवान अपनी टीम को हौसला दे रहे थे।

कैसे पता लगाई सच्चाई?
हमने गौर किया कि वीडियो में रिजवान समेत बाकी लोगों ने जो जर्सी पहनी है, उस पर सुल्तांस लिखा हुआ है। ये पाकिस्तान क्रिकेट टीम की ऑफिशियल ड्रेस नहीं लगती। वीडियो को रिवर्स सर्च करने पर हमें इसी वीडियो का लंबा वर्जन मुल्तान सुल्तांस नाम के एक एक्स अकाउंट पर मिला। यहां इसे 21 मार्च, 2024 को अपलोड किया गया था। यानी एक बात साफ है कि वायरल हो रहा वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं है। गौरतलब है कि मुल्तान सुल्तांस, पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की एक फ्रेंचाइजी टीम है और रिजवान 2021 से इस टीम के कप्तान हैं। हमें यही वीडियो मुल्तान सुल्तांस के यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी मिला। 2 मिनट 45 सेकंड के इस वीडियो में रिजवान एक जगह पर कहते हैं, “ये तो रिजनल्स ट्रॉफी थी। मुल्तान हार गया, इस्लामाबाद जीत गया। दुख हम सबको है। मगर पाकिस्तान में ही है ये ट्रॉफी। हम सारे पाकिस्तान के लिए खेलने वाले हैं।”

इस जानकारी के साथ सर्च करने पर हमें लेटेस्टली की 22 मार्च, 2024 की एक न्यूज रिपोर्ट मिली जिसके मुताबिक, PSL 2024 के फाइनल मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने मुल्तान सुल्तांस को हरा दिया था। हार के बाद मुल्तान सुल्तांस के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने ड्रेसिंग रूम में जाकर साथी खिलाड़ियों और स्टाफ के लोगों का हौसला बढ़ाया था। PSL 2024 का फाइनल मुकाबला 18 मार्च, 2024 को हुआ था। इस मैच में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने मुल्तान सुल्तांस को 2 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया था।

रिजवान के इस वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कुछ लोग कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत पर भी चुटकी ले रहे हैं कि उन्होंने भी लोकसभा 2024 का चुनाव हारने के बाद ऐसा ही किया था। दरअसल सुप्रिया का एक वीडियो 2024 के लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद खूब वायरल हुआ था जब कांग्रेस पार्टी के 99 सीट जीतने पर उन्होंने खुश होकर जश्न मनाया था। उन्होंने 4 जून, 2024 को ये वीडियो अपने एक्स अकाउंट पर भी अपलोड किया था। साफ है कि PSL 2024 का खिताब हारने के बाद अपनी टीम का हौसला बढ़ाते मोहम्मद रिजवान का पुराना वीडियो, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान को भारत से मिली हार का बताकर शेयर किया जा रहा है।

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!