Edited By Mahima,Updated: 18 Dec, 2024 04:03 PM
![difference between aap sanjeevani yojana and the centre ayushman bharat yojana](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_12image_16_01_588528554oldpeople-ll.jpg)
दिल्ली सरकार ने 'संजीवनी योजना' की शुरुआत की है, जो 60 साल और उससे ऊपर के बुजुर्गों को मुफ्त इलाज प्रदान करेगी। वहीं, केंद्र सरकार की 'आयुष्मान भारत योजना' में 70 साल और उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। दोनों...
नेशनल डेस्क: दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विभिन्न योजनाओं की घोषणा लगातार हो रही है। इसी कड़ी में दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) ने बुजुर्गों के लिए अपनी नई 'संजीवनी योजना' की शुरुआत की है। इस योजना का उद्देश्य राजधानी के 60 साल और उससे अधिक आयु के नागरिकों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। वहीं, केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना भी बुजुर्गों के लिए काफी लाभकारी साबित हो रही है, विशेष रूप से 70 साल और उससे ऊपर के नागरिकों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज देने का प्रावधान है। इस रिपोर्ट में हम दोनों योजनाओं के बीच के अंतर और उनके विशेष लाभों पर चर्चा करेंगे।
दिल्ली सरकार की पहल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में 'संजीवनी योजना' की घोषणा की, जिसके तहत 60 साल और उससे अधिक उम्र के दिल्लीवासियों को मुफ्त इलाज मिलेगा। इस योजना का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इसमें आय वर्ग को लेकर कोई सीमा नहीं होगी। यानी, चाहे किसी बुजुर्ग की आय कितनी भी हो, वह इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। केजरीवाल के अनुसार, इस योजना के तहत इलाज के लिए होने वाले सभी खर्चों का वहन दिल्ली सरकार करेगी। संजीवनी योजना का लाभ लेने के लिए दिल्ली सरकार के कार्यकर्ता घर-घर जाकर पंजीकरण प्रक्रिया को शुरू करेंगे। इसके अलावा, इस योजना के तहत मेडिकल उपचार, अस्पताल में भर्ती, दवाइयां, सर्जरी और अन्य स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से मुफ्त होंगी। इस योजना का उद्देश्य बुजुर्गों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना और उनके जीवन को और भी आसान बनाना है।
केंद्र सरकार का स्वास्थ्य बीमा
वहीं, केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई 'आयुष्मान भारत योजना' (Ayushman Bharat Yojna) के तहत 70 साल और उससे अधिक आयु के बुजुर्गों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा। इस योजना का दायरा देशभर में है और इसका लाभ उन बुजुर्गों को मिलेगा जिनकी आयु 70 वर्ष या उससे अधिक हो। इस स्कीम का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इसमें विभिन्न प्रकार की गंभीर बीमारियां जैसे कैंसर, हार्ट डिजीज, किडनी रोग, और कोरोनावायरस जैसी बीमारियों के इलाज का खर्च पूरी तरह से सरकार वहन करती है।
इसके अलावा, इस योजना के तहत 4.5 करोड़ परिवारों के 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को लाभ मिलने की संभावना है। आयुष्मान भारत योजना में रजिस्टर्ड बुजुर्गों को अब गोल्डन कार्ड जारी किया जाएगा, जिसके माध्यम से वे अस्पतालों में भर्ती होकर मुफ्त इलाज प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, हेल्प डेस्क, और फील्ड वर्कर्स की मदद से बुजुर्गों को कार्ड बनाने में सहायता दी जाएगी।
दोनों योजनाओं का अंतर
1. आयु सीमा:
- संजीवनी योजना: 60 वर्ष और उससे ऊपर के नागरिकों को मिलेगा लाभ।
- आयुष्मान भारत योजना: 70 वर्ष और उससे ऊपर के बुजुर्गों के लिए है।
2. आय सीमा:
- संजीवनी योजना: आय वर्ग के आधार पर कोई सीमा नहीं, यानी किसी भी आय वर्ग के बुजुर्ग इसका लाभ उठा सकते हैं।
- आयुष्मान भारत योजना: इस योजना में आय का कोई खास प्रभाव नहीं है, परंतु यह मुख्य रूप से 70 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों को केंद्रित है।
3. इलाज की राशि:
- संजीवनी योजना: पूरी उपचार लागत दिल्ली सरकार वहन करेगी, किसी भी प्रकार की सीमा नहीं।
- आयुष्मान भारत योजना: 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध है, और इसके बाद अतिरिक्त 5 लाख रुपये का टॉप-अप कवर भी मिलता है।
4. कार्यक्रम का दायरा:
- संजीवनी योजना: यह केवल दिल्ली के नागरिकों के लिए है।
- आयुष्मान भारत योजना: यह पूरे देशभर में लागू है और राष्ट्रीय स्तर पर लागू होने वाली योजना है।
5. ऑनलाइन आवेदन:
- आयुष्मान भारत योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन और कार्ड जनरेट किए जा सकते हैं, जबकि संजीवनी योजना में पंजीकरण की प्रक्रिया घर-घर जाकर की जाएगी।
संजीवनी योजना और आयुष्मान भारत योजना दोनों ही बुजुर्गों के लिए महत्वपूर्ण स्वास्थ्य बीमा योजनाएं हैं। हालांकि दोनों का उद्देश्य एक ही है - बुजुर्गों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराना, लेकिन इनमें कुछ अंतर भी हैं। दिल्ली सरकार की संजीवनी योजना जहां आयु सीमा और आय वर्ग की कोई पाबंदी नहीं रखती, वहीं आयुष्मान भारत योजना देशभर में लागू होने वाली एक बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है, जो 70 साल और उससे अधिक आयु के बुजुर्गों को 5 लाख रुपये तक का इलाज देती है।