रायपुर एयरपोर्ट से सिंगापुर और दुबई के लिए सीधी उड़ान को मिली मंजूरी

Edited By Rahul Rana,Updated: 20 Nov, 2024 04:07 PM

direct flight from raipur airport to singapore and dubai soon

रायपुर एयरपोर्ट से सिंगापुर और दुबई के लिए सीधी उड़ान को मंजूरी मिल गई है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नई दिल्ली स्थित राजीव गांधी भवन में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से मुलाकात की। इस बैठक में छत्तीसगढ़ की हवाई...

नॅशनल डेस्क। रायपुर एयरपोर्ट से सिंगापुर और दुबई के लिए सीधी उड़ान को मंजूरी मिल गई है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नई दिल्ली स्थित राजीव गांधी भवन में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से मुलाकात की। इस बैठक में छत्तीसगढ़ की हवाई कनेक्टिविटी को मजबूत करने और राज्य के एयरपोर्ट्स के विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई।

रायपुर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय सेवा का दर्जा

मुख्यमंत्री ने रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि रायपुर से सिंगापुर और दुबई के लिए सीधी उड़ानों की काफी संभावनाएं हैं। इन मार्गों पर यात्री ट्रैफिक अच्छा है, जिससे ये सेवाएं व्यावसायिक रूप से फायदेमंद साबित होंगी। केंद्रीय मंत्री ने रायपुर एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवा जल्द शुरू करने की सहमति दी।

रायपुर एयरपोर्ट बनेगा कार्गो हब

मुख्यमंत्री ने रायपुर एयरपोर्ट को एक केंद्रीय कार्गो हब के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि इससे राज्य के कृषि और बागवानी उत्पादों के परिवहन को बढ़ावा मिलेगा। केंद्रीय मंत्री ने इस प्रस्ताव पर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया।

बिलासपुर और अंबिकापुर एयरपोर्ट्स के लिए नई योजनाएं

बिलासपुर एयरपोर्ट:

: इसे 3C IFR कैटेगरी में अपग्रेड करने और रेडियो नेविगेशन सिस्टम (डीवीओआर) की इंस्टॉलेशन प्रक्रिया को जल्द पूरा करने की मांग की गई।
: नाइट लैंडिंग की सुविधा शुरू करने के निर्देश भी दिए गए।

अंबिकापुर एयरपोर्ट:

: इसे रायपुर, वाराणसी, प्रयागराज और अयोध्या जैसे प्रमुख शहरों से जोड़ने के लिए नई उड़ानों की मांग की गई।
: इससे क्षेत्र के सांस्कृतिक और खनिज संपदा को बढ़ावा मिलेगा।

जगदलपुर और अन्य एयरपोर्ट्स पर हवाई सेवा

: मुख्यमंत्री ने जगदलपुर और बिलासपुर एयरपोर्ट्स पर आरसीएस (रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम) उड़ानों के लिए वित्तीय सहायता बहाल करने की मांग की।
: उन्होंने जगदलपुर से रायपुर के बीच बंद हुई इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान सेवा को पुनः शुरू करने का आग्रह किया।

केंद्रीय मंत्री का आश्वासन

बैठक में केंद्रीय मंत्री ने सभी प्रस्तावों पर सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में हवाई कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए सरकार हर संभव मदद करेगी।

बैठक में मौजूद अधिकारी

इस बैठक में मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत और नई दिल्ली में पदस्थ छत्तीसगढ़ की इन्वेस्टमेंट कमिश्नर ऋतु सैन भी उपस्थित रहीं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!