Edited By Rohini Oberoi,Updated: 24 Mar, 2025 01:43 PM

पंजाब के मोहाली से हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक घर से एक कुत्ते का कटा हुआ सिर मिला था जहां मोमोज और स्प्रिंग रोल बनाए जाते थे। इस वीडियो के वायरल होते ही कई अफवाहें उड़ने लगीं। लोगों का मानना था कि यह मांस का टुकड़ा कुत्ते का है।...
नेशनल डेस्क। पंजाब के मोहाली से हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक घर से एक कुत्ते का कटा हुआ सिर मिला था जहां मोमोज और स्प्रिंग रोल बनाए जाते थे। इस वीडियो के वायरल होते ही कई अफवाहें उड़ने लगीं। लोगों का मानना था कि यह मांस का टुकड़ा कुत्ते का है। हालांकि अब इस मांस के टुकड़े की जांच रिपोर्ट सामने आई है और पशुपालन विभाग ने कहा कि यह डॉगी का मांस नहीं बल्कि बकरे का कटा सिर था।
क्या था मामला?
दरअसल जानवर के मांस की ऊपरी खाल हटाई गई थी जिससे यह पहचान पाना मुश्किल हो गया था कि यह डॉगी है या किसी और जानवर का मांस। मोहाली की डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल के मुताबिक किसी ने इस घर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद प्रशासन ने जांच की। जांच के दौरान यह सामने आया कि घर में स्वच्छता के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था और वहां खाद्य सामग्री के कुछ संदिग्ध नमूने भी मिले।
यह भी पढ़ें: BSNL ने दिया Jio-Airtel को झटका, 2026 तक रिचार्ज की चिंता खत्म, पेश किया 600GB डेटा वाला धमाकेदार प्लान
मांस का टुकड़ा जांच के लिए भेजा गया था और रिपोर्ट में पता चला कि यह मांस बकरी का था। इस रिपोर्ट ने यह अफवाह झूठी साबित कर दी कि घर में कुत्ते का मांस इस्तेमाल किया जा रहा था।

स्वच्छता नियमों का उल्लंघन कोमल मित्तल ने बताया कि घर में साफ-सफाई की स्थिति बहुत खराब थी। वहां की खाद्य सामग्री और अन्य सामान के नमूने भी लिए गए थे जिनमें से कुछ को विस्तृत जांच के लिए भेजा गया। स्वच्छता नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर ही कई वस्तुओं को नष्ट करवा दिया।
यह भी पढ़ें: बर्थ विवाद को लेकर TTE ने खोया आपा, लोको पायलट को सूटकेस चैन से पीटा
वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों ने फैक्ट्री का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने मामले की जांच की और आवश्यक कदम उठाए।
यह पूरा मामला उस समय सामने आया, जब कुछ स्थानीय लोगों ने घर के अंदर के हालात और मांस के संदिग्ध टुकड़े का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल किया। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत कार्रवाई की और इस घर को लेकर उचित कदम उठाए।