mahakumb

Nissan Magnite SUV खरीदने का सुनहरा मौका, कंपनी दे रही हजारों का डिस्काउंट

Edited By Parminder Kaur,Updated: 20 Aug, 2024 11:28 AM

discount on nissan magnite suv in august 2024

अगर आप भी नई गाड़ी लेने के बारे में सोच रहे हैं तो यही सही मौका है। Nissan अपनी Magnite SUV पर शानदार डिस्काउंट दे रही है। इस गाड़ी को अगस्त में खरीदने पर 82 हजार रुपये से ज्‍यादा के ऑफर्स दिए जा रहे हैं। इनमें कैश डिस्‍काउंट से लेकर बोनस तक शामिल...

ऑटो डेस्क. अगर आप भी नई गाड़ी लेने के बारे में सोच रहे हैं तो यही सही मौका है। Nissan अपनी Magnite SUV पर शानदार डिस्काउंट दे रही है। इस गाड़ी को अगस्त में खरीदने पर 82 हजार रुपये से ज्‍यादा के ऑफर्स दिए जा रहे हैं। इनमें कैश डिस्‍काउंट से लेकर बोनस तक शामिल हैं। हालांकि कंपनी यह ऑफर सिर्फ दिल्‍ली, एनसीआर, राजस्‍थान सहित उत्‍तर भारत के लिए है। अन्‍य राज्‍यों के लिए ऑफर में कुछ बदलाव किए गए हैं।


XE वेरिएंट डिस्काउंट

PunjabKesari
इस महीने नॉन टर्बो मैनुअल XE वेरिएंट पर 7 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 10 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 6.99% पर फाइनेंस का ऑफर मिल रहा है। इन ऑफर्स के साथ आप इस वेरिएंट पर कुल 32,600 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।

नॉन टर्बो एमटी डिस्काउंट

PunjabKesari

XE वेरिएंट के अलावा सभी मैनुअल वेरिएंट्स पर आप 82,600 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इसमें 22,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 35,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 6.99% पर फाइनेंस की सुविधा शामिल है।

EZ Shift डिस्काउंट

PunjabKesari

EX Shift के XE वेरिएंट पर कुल 50,000 रुपये की बचत होगी। इसके अलावा अन्य EZ Shift वेरिएंट्स को खरीदने पर आप 65,600 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।


Turbo वेरिएंट्स पर डिस्काउंट

इस महीने निसान मैग्नाइट के टर्बो वेरिएंट्स पर भी ऑफर दिए जा रहे हैं। Turbo MT वेरिएंट पर आप अधिकतम 80,600 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। वहीं Turbo CVT वेरिएंट पर 70,600 रुपये तक की बचत की जा सकती है।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!