आज ही घर लाएं अपनी पसंदीदा कार, कंपनियां दे रहीं शानदार डिस्काउंट

Edited By Parminder Kaur,Updated: 13 Sep, 2024 10:26 AM

discounts on mahindra maruti suzuki and tata motors vehicles

उद्योग विशेषज्ञों के अनुसार, ग्रामीण क्षेत्रों में हाल ही में वाहनों की मांग सुस्त होने के कारण बिक्री में कमी आई है। इस कमी को दूर करने के लिए वाहन कंपनियां इस त्योहारी सीजन में भारी छूट दे रही हैं। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के नए...

ऑटो डेस्क. उद्योग विशेषज्ञों के अनुसार, ग्रामीण क्षेत्रों में हाल ही में वाहनों की मांग सुस्त होने के कारण बिक्री में कमी आई है। इस कमी को दूर करने के लिए वाहन कंपनियां इस त्योहारी सीजन में भारी छूट दे रही हैं। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के नए अध्यक्ष सीएस विजेश्वर ने बताया कि विभिन्न कंपनियों द्वारा छूट दी जा रही है, जो हाल के वर्षों में सबसे अधिक है। अक्टूबर में कई त्योहार आने वाले हैं। इसलिए यह वाहन कंपनियों के लिए एक महत्वपूर्ण महीना है। हालांकि, राज्यों और डीलरों के अनुसार छूट अलग-अलग हो सकती है, जिससे औसत छूट की गणना करना मुश्किल है।

जीप इंडिया

PunjabKesari

जीप इंडिया इस समय सबसे ज्यादा छूट देने वाली कंपनियों में शामिल है। कंपनी कुल मिलाकर 3.15 लाख रुपये तक की छूट दे रही है, जिसमें लगभग 2.15 लाख रुपये की नकद छूट शामिल है।

मारुति सुजुकी

PunjabKesari

मारुति सुजुकी भी इस महीने शानदार छूट दे रही है। सितंबर के अंत तक, कंपनी अपने विभिन्न मॉडलों पर 15,000 रुपये से 1 लाख रुपये तक की छूट दे रही है। इन मॉडलों में स्विफ्ट, सेलेरियो, ब्रेजा, ऑल्टो के 10, ईको, जिम्नी, फ्रॉन्क्स, बलेनो और इग्निस शामिल हैं। इनमें सबसे अधिक छूट जिम्नी पर दी जा रही है।

चेन्नई में हॉर्ड के एक डीलर ने बताया कि कंपनी अल्काजार पर सबसे अधिक करीब 2 लाख रुपए तक की छूट दे रही है। बेरना पर 70,000 रुपए तक और वेन्यू पर 55,000 रुपए तक की छूट मिल रही है। इसके अलावा डीलर वाहन बीमा पर भी छूट जैसे अतिरिक्त प्रोत्साहन दे रहे हैं। डीलर के अनुसार, विभिन्न मॉडलों पर छूट औसतन 40,000 रुपए से 80,000 रुपए के बीच हो रही है।

टाटा मोटर्स

PunjabKesari

टाटा मोटर्स अपने विभिन्न कार मॉडलों पर छूट दे रही है, जिनमें टिगोर पर 30,000 रुपए की छूट,अल्ट्रोज पर 45,000 रुपए की छूट, टियागो पर 65,000 रुपए की छूट, नेक्सॉन पर करीब 80,000 रुपए की छूट, हैरियर पर लगभग 1.60 लाख रुपए की छूट, सफारी पर 1.89 लाख रुपए तक की छूट, नेक्सॉन ईवी पर 3 लाख रुपये तक की छूट, पंच ईवी पर 1.2 लाख रुपए तक का डिस्काउंट और टियागो ईवी पर 40,000 रुपए की छूट शामिल है। 

टाटा समूह ने एक बयान में कहा कि नेक्सॉन ईवी की शुरुआती कीमत अब 12.49 लाख रुपये होगी। इससे देश में ई-वाहनों को रफ्तार देने में मदद मिलेगी। जैटो डायममिक्स के अध्यक्ष एवं निदेशक रवि भाटिया ने कहा कि मांग में कुछ समय तक नरमी बनी रहने की आशंका है, जिसके बाद उद्योग मजबूती के साथ उभरेगा। पिछले कुछ वर्षों के दौरान कारों की पैकेजिंग एवं प्राइसिंग में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। मुझे लगता है कि उसमें कुछ गिरावट दिखेगी। त्योहारी सीजन कुछ ही समय के लिए है और कंपनियों इसे चौतरफा भुनाने की तैयारी कर रही हैं। इसके लिए दाम घटाने, प्रोत्साहन, फाइनेंसिंग व स्क्रैपिंग में विस्तार पर ध्यान दिया जा रहा है।'


महिंद्रा

PunjabKesari

महिंद्रा एंड महिंद्रा भी अपने विभिन्न कार मॉडलों पर शानदार डिस्काउंट दे रही है। इनमें एक्सयूवी 300 डीजल मॉडल पर 1.1 लाख रुपए तक, एक्सयूवी 300 पेट्रोल पर 97,000 रुपये तक, बोलेरो पर 85,000 रुपये से 89,000 रुपए तक, थार 4 डब्ल्यूडी पर 15,000 रुपए तक, स्कॉर्पियो-एन पर 40,000 रुपए से 1 लाख रुपए तक, एक्सयूवी 400 पर 2.75 लाख रुपए तक, एक्सयूवी 700 पर 1.90 लाख रुपए तक और थार पर 1.50 लाख रुपये तक का डिस्काउंट शामिल है। 

कमज़ोर मांग के कारण डीलरों के पास बिना बिके वाहनों का जमावड़ा बढ़ता जा रहा है। कंपनियां इस जमावड़े को कम करने के लिए दाम घटा रही हैं। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) ने पिछले सप्ताह कहा था कि अगस्त के अंत में यात्री वाहनों का स्टॉक चिंताजनक स्तर तक पहुंच गया था। डीलरों के पास 70 से 75 दिनों की बिक्री के लायक स्टॉक मौजूद है, जिसमें लगभग 7.80 लाख वाहन शामिल हैं, जिनकी कुल कीमत करीब 77,800 करोड़ रुपये है।
 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!