Bhopal सेंट्रल जेल में चाइनीज Drone मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसियां

Edited By Rohini,Updated: 09 Jan, 2025 08:50 AM

discovery of chinese drone in bhopal central jail created panic

भोपाल सेंट्रल जेल में एक ड्रोन मिलने से हड़कंप मच गया। यह ड्रोन जेल के नवीन ब-खंड में स्थित हनुमान मंदिर के पास मिला। जेल प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गईं और ड्रोन की जांच शुरू कर दी।

नेशनल डेस्क। भोपाल सेंट्रल जेल में एक ड्रोन मिलने से हड़कंप मच गया। यह ड्रोन जेल के नवीन ब-खंड में स्थित हनुमान मंदिर के पास मिला। जेल प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गईं और ड्रोन की जांच शुरू कर दी।

गश्त कर रहे प्रहरी सोनवार चौरसिया को जब ड्रोन मिला तो उन्होंने उसे उठाकर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद ड्रोन को स्थानीय पुलिस को सौंपने से पहले उसकी तकनीकी जांच की गई। हालांकि इसमें कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली लेकिन पुलिस ड्रोन की जांच कर रही है और इसे चाइना मेड बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh :11वीं की Student ने प्रीमैच्योर बच्ची को दिया जन्म, स्कूल अधीक्षक Suspend

 

जेल की सुरक्षा में यह चूक सुरक्षा अधिकारियों के लिए एक बड़ी चिंता का कारण बन गई है खासकर जब हाल ही में जेलों में ड्रोन का इस्तेमाल अवैध सामग्री भेजने के लिए बढ़ा है। पुलिस यह जांच कर रही है कि क्या ड्रोन के जरिए कोई प्रतिबंधित सामान जेल में भेजा जा रहा था या नहीं।

इसके अलावा भोपाल सेंट्रल जेल में 69 आतंकियों को उच्च सुरक्षा सेल में रखा गया है जबकि उस सेल की क्षमता केवल 58 की है। ये आतंकवादी अपनी गतिविधियों पर पूरी निगरानी में रहते हैं। उनकी सुरक्षा को लेकर कड़ी व्यवस्था की गई है और उनका समय भी निर्धारित है ताकि वे जेल के नियमों का पालन कर सकें और किसी तरह की सुरक्षा चूक न हो।

PunjabKesari

 

वहीं जेल प्रशासन ने इस बात पर ध्यान दिया है कि इन आतंकियों से किसी प्रकार का बाहरी संपर्क न हो और किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की योजना को न होने दिया जाए।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!