Edited By Radhika,Updated: 23 Apr, 2025 04:50 PM
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति और व्यवसायी रॉबर्ट वाड्रा ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने इसे "कायरतापूर्ण कृत्य" करार देते हुए कहा कि किसी भी संगठन को अपने मुद्दे उठाने के लिए निर्दोष नागरिकों को...
नेशनल डेस्क : कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति और व्यवसायी रॉबर्ट वाड्रा ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने इसे "कायरतापूर्ण कृत्य" करार देते हुए कहा कि किसी भी संगठन को अपने मुद्दे उठाने के लिए निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाने का हक नहीं है। वाड्रा ने कहा कि आतंकवाद सीधे-सीधे इंसानियत पर हमला करता है।
धर्म और राजनीति को अलग रखना चाहिए-
रॉबर्ट वाड्रा ने हमले के पीछे की मानसिकता पर सवाल उठाते हुए कहा, "आतंकियों ने लोगों की पहचान पूछकर उन्हें गोली मारी। यह तरीका गलत है। धर्म और राजनीति को अलग रखा जाना चाहिए।" उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की घटनाएं समाज में धार्मिक विभाजन बढ़ाने का काम करती हैं, जो देश की अंदरूनी मजबूती को कमजोर कर सकती हैं।

एकजुटता ही देश की असली ताकत-
वाड्रा ने ज़ोर देकर कहा कि देश को ऐसे समय में सबसे ज्यादा एकता और धर्मनिरपेक्षता की जरूरत है। उन्होंने कहा, "जब तक हम एकजुट नहीं होंगे, हमारी कमजोरियां हमारे दुश्मनों को नजर आती रहेंगी।"
अल्पसंख्यकों और बेरोजगारी पर चिंता-
रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि देश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ भेदभाव बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि कई जगहों पर मुसलमानों को अपने घरों की छत पर नमाज पढ़ने की भी अनुमति नहीं मिलती, जो कि गंभीर चिंता का विषय है। साथ ही उन्होंने बेरोजगारी और सामाजिक असंतुलन पर भी चिंता जताई।

सरकार से की आर्थिक सहायता की मांग-
रॉबर्ट वाड्रा ने सरकार से अपील की कि वह हमले में प्रभावित परिवारों के लिए आर्थिक सहायता और पुनर्वास योजनाएं जल्द लागू करे। उन्होंने यह भी कहा कि इस हमले से घाटी में पर्यटन पर असर पड़ेगा, जिससे स्थानीय लोगों की आजीविका प्रभावित हो सकती है।