mahakumb

बिजली Officer की घिनौनी करतूत: किसान से कहा, ‘तुम्हारी पत्नी सुंदर है उसे लेकर आओ’, तब सही करेंगे बिल’

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 10 Feb, 2025 09:36 AM

disgusting act of electricity officer told the farmer

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में बिजली विभाग के एक अधिकारी पर गंभीर आरोप लगे हैं। एक गरीब किसान ने आरोप लगाया है कि बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता (XEN) प्रदीप गौतम ने उसका बिजली बिल गलत तरीके से बढ़ा दिया और उसे सुधारने के लिए उसकी पत्नी को अकेले...

नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में बिजली विभाग के एक अधिकारी पर गंभीर आरोप लगे हैं। एक गरीब किसान ने आरोप लगाया है कि बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता (XEN) प्रदीप गौतम ने उसका बिजली बिल गलत तरीके से बढ़ा दिया और उसे सुधारने के लिए उसकी पत्नी को अकेले भेजने की मांग की। आरोपी ने किसान को कहा, तुम्हारी पत्नी सुंदर है उसे लेकर आओ तब आपका बिल सही कर दिया जाएगा। 

 

यह भी पढ़ें: Singapore बना दुनिया का चौथा सबसे अमीर शहर, करोड़पतियों के लिए सबसे Favorite स्थल

 

पीड़ित किसान ने बताया कि अभियंता ने पहले उसकी पत्नी की सुंदरता की तारीफ की और फिर अगले ही दिन उसका बिजली बिल बढ़ा दिया और कनेक्शन काट दिया। जब किसान बिल को सही कराने के लिए अधिकारी के पास गया तो अभियंता ने कहा, "अगर बिल ठीक कराना है तो पत्नी को अकेले भेजो।"

इसके बाद किसान ने यह भी बताया कि उसे ₹40,000 की रिश्वत देने की मांग की गई। पहले तो उसने सामाजिक लज्जा के कारण चुप्पी साध ली लेकिन जब बार-बार उसकी पत्नी को भेजने की बात की गई और रिश्वत की मांग की गई तो उसने हिम्मत जुटाकर अधिकारियों से शिकायत की।

तुम्हारी पत्नी बहुत सुंदर है.. अकेले में भेजो...' बिजली बिल सही कराने  अधिकारी ने प्रार्थी के सामने रखी घटिया शर्त, दुबारा मिला तो बोला- अब 40 ...

 

 

आरोपी XEN प्रदीप गौतम ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया और कहा कि यह सब उनके खिलाफ एक साजिश है। वहीं बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

अब सवाल यह है कि क्या इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई होगी या फिर गरीब किसान को यूं ही न्याय के लिए भटकना पड़ेगा? इस घटना ने एक बार फिर भ्रष्टाचार और अधिकारियों के मनमानी व्यवहार की समस्या को उजागर किया है।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!