mahakumb

जिला प्रशासन ने ध्वस्त किया नशा तस्कर का घर

Edited By Archna Sethi,Updated: 13 Mar, 2025 08:37 PM

district administration demolished the house of a drug smuggler

जिला प्रशासन ने ध्वस्त किया नशा तस्कर का घर



चंडीगढ़, 13 मार्च:(अर्चना सेठी)नशे विरुद्ध शुरू की गई  मुहिम के तहत नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखते हुए आज अमृतसर जिला प्रशासन ने नशा तस्कर अजय कुमार उर्फ बिल्ली के घर को जेसीबी मशीन और मजदूरों की मदद से ध्वस्त कर दिया।

इस मौके पर विशेष रूप से पहुंचे पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि इस नशा तस्कर के खिलाफ विभिन्न थानों में पांच मामले दर्ज हैं, जिनमें एनडीपीएस एक्ट और डकैती का मामला भी शामिल है। उन्होंने कहा कि इन धाराओं और उसकी केस हिस्ट्री से स्पष्ट होता है कि वह लंबे समय से नशा तस्करी के धंधे में शामिल था। उन्होंने बताया कि फिलहाल वह पुलिस से फरार है।

पुलिस कमिश्नर ने नशा तस्करों को चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति किसी गैर-कानूनी गतिविधि में शामिल है, उसे बख्शा नहीं जाएगा और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक गैर-कानूनी काम करने वाले लोग मुख्यधारा में वापस नहीं आते या फिर पंजाब छोड़कर बाहर नहीं चले जाते। उन्होंने कहा कि हमारे लिए हमारी युवा पीढ़ी को बचाना बेहद जरूरी है, क्योंकि ये तस्कर अपनी गंदी हरकतों से हमारे बच्चों का जीवन नशे की लत में बर्बाद कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और डीजीपी गौरव यादव ने इस संबंध में स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जो भी व्यक्ति नशा तस्करी के धंधे में लिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!