Edited By Anu Malhotra,Updated: 20 Mar, 2025 11:25 AM

भारतीय क्रिकेट टीम के मशहूर स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक का मामला गुरुवार को मुंबई फैमिली कोर्ट में अपने अंतिम फैसले की ओर बढ़ रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चहल अपनी पत्नी धनश्री को एलिमनी के रूप में 4.75 करोड़ रुपये की...
नेशनल डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम के मशहूर स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक का मामला गुरुवार को मुंबई फैमिली कोर्ट में अपने अंतिम फैसले की ओर बढ़ रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चहल अपनी पत्नी धनश्री को एलिमनी के रूप में 4.75 करोड़ रुपये की राशि देंगे।
2020 में शादी, 2025 में तलाक
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की लव स्टोरी 2020 में शादी के बंधन तक पहुंची थी, लेकिन महज पांच साल के भीतर दोनों के रिश्ते में दरार आ गई। दोनों ने 5 फरवरी 2025 को आपसी सहमति से मुंबई फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दी थी। कोर्ट में पेश किए गए दस्तावेजों के मुताबिक, दोनों काफी समय से अलग रह रहे हैं।
एलिमनी के रूप में 4.75 करोड़ रुपये
रिपोर्ट्स के अनुसार, तलाक की प्रक्रिया के दौरान दोनों के बीच एलिमनी को लेकर सहमति बनी है। इस समझौते के तहत, चहल को धनश्री को कुल 4.75 करोड़ रुपये देने हैं। इनमें से 2.37 करोड़ रुपये की पहली किश्त वह पहले ही दे चुके हैं, जबकि शेष राशि उन्हें आगे चुकानी होगी।
कितनी संपत्ति के मालिक हैं युजवेंद्र चहल?
युजवेंद्र चहल की कुल संपत्ति करीब 45 करोड़ रुपये आंकी गई है। इसमें BCCI का कॉन्ट्रैक्ट, IPL से हुई कमाई, ब्रांड एंडोर्समेंट और अन्य निवेश शामिल हैं। वह बीसीसीआई के ग्रेड-सी अनुबंध में हैं, जिससे उन्हें सालाना 1 करोड़ रुपये मिलते हैं। आईपीएल में भी उनकी काफी मांग रहती है, और हाल ही में पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 की नीलामी में उन्हें 18 करोड़ रुपये में खरीदा।
ब्रांड एंडोर्समेंट और लग्जरी लाइफस्टाइल
चहल न केवल क्रिकेट से बल्कि विज्ञापन और ब्रांड एंडोर्समेंट से भी अच्छी खासी कमाई करते हैं। उन्होंने VIVO, Nike, Acuvue, Boom 11 और Fanta जैसे ब्रांड्स को एंडोर्स किया है। इसके अलावा, उनके पास गुरुग्राम में एक शानदार घर और महंगी गाड़ियों का कलेक्शन है, जिसमें पोर्श कैयेन एस और मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास जैसी गाड़ियां शामिल हैं।
कोर्ट के फैसले पर टिकी निगाहें
अब सबकी निगाहें मुंबई फैमिली कोर्ट के फैसले पर टिकी हैं, जो इस हाई-प्रोफाइल तलाक को आधिकारिक रूप देगा। चहल और धनश्री की शादी और तलाक से जुड़े ये घटनाक्रम लगातार चर्चा में बने हुए हैं।