mahakumb

DK शिवकुमार बोले- मैं महाकुंभ मेले में जाऊं या न जाऊं, यह मेरी व्यक्तिगत आस्था का विषय है

Edited By Harman Kaur,Updated: 05 Feb, 2025 05:44 PM

dk shivkumar i go to mahakumbh mela or not is a matter of my personal faith

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने बुधवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में जाने की उनकी योजना उनकी व्यक्तिगत आस्था और श्रद्धा का हिस्सा है और किसी को भी उन पर सवाल उठाने का अधिकार नहीं है। शिवकुमार की यह...

नेशनल डेस्क: कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने बुधवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में जाने की उनकी योजना उनकी व्यक्तिगत आस्था और श्रद्धा का हिस्सा है और किसी को भी उन पर सवाल उठाने का अधिकार नहीं है। शिवकुमार की यह प्रतिक्रिया कर्नाटक विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आर अशोक की हालिया टिप्पणी पर आई है। दरअसल, अशोक ने महाकुंभ मेले का दौरा करने की शिवकुमार की योजना से जुड़ी खबरों पर टिप्पणी करते हुए इसे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के हालिया बयान से जोड़ने का प्रयास किया था। खरगे ने सवाल किया था कि क्या गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर हो सकती है। उन्होंने आरोप लगाया था कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं में कैमरे के सामने डुबकी लगाने की होड़ मची हुई है।
PunjabKesari
शिवकुमार ने बेंगलुरु में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, “नेता प्रतिपक्ष (अशोक) को लगता है कि मेरे खिलाफ टिप्पणी करके उन्हें पार्टी में सम्मान मिलेगा। जिसे जो कहना है, कहने दें। यह हमारे धर्म-कर्म, हमारे रीति-रिवाजों, परंपराओं और मान्यताओं का मामला है।” उन्होंने कहा कि गंगा, कावेरी, कृष्णा, ब्रह्मपुत्र, अर्कावती और वृषभावती जैसी नदियों पर किसी का एकाधिकार नहीं है। शिवकुमार ने कहा, “पानी का कोई रंग या आकार नहीं होता और हर किसी को पानी की जरूरत होती है। लोग चाहे जो कहें । मुझे नहीं पता कि उनकी (अशोक की) समस्या क्या है। हो सकता है उन्हें कोई समस्या हो। किसी को भी मेरी व्यक्तिगत आस्था के बारे में बोलने का अधिकार नहीं है। मेरी आस्था और भक्ति मेरा निजी मामला है।”

अशोक ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में सवाल किया था, “क्या खरगे अब नहीं पूछेंगे कि गंगा में स्नान करने से उपमुख्यमंत्री शिवकुमार के सारे पाप धुल जाएंगे? क्या केपीसीसी (कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी) अध्यक्ष शिवकुमार के महाकुंभ मेले में डुबकी लगाते ही कर्नाटक में गरीबी खत्म हो जाएगी?” शिवकुमार ने अपनी योजना के बारे में पूछे जाने पर कहा कि वह महाकुंभ मेले में जाते हैं या नहीं, यह पूरी तरह से उनका फैसला होगा। उन्होंने कहा, “यह मेरी व्यक्तिगत आस्था का मामला है। मैं जाऊं या न जाऊं, यह मेरा निजी मामला है।” खरगे की टिप्पणी से जुड़े सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवकुमार ने कहा, “उन्होंने (खरगे) यह बात एक खास संदर्भ में कही थी, तो मीडिया इसे मुद्दा क्यों बना रहा है?”
PunjabKesari

शिवकुमार ने कहा, “प्रधानमंत्री के महाकुंभ मेले में शामिल होने पर अशोक को टिप्पणी करने दीजिए, मुझे नहीं। मैं जाऊं या न जाऊं, यह मेरी व्यक्तिगत आस्था का मामला है। उन्हें इस पर टिप्पणी करने दीजिए कि प्रधानमंत्री, गृह मंत्री (अमित शाह) और देश-दुनिया के विभिन्न नेताओं का महाकुंभ में आना सही है या नहीं।”
PunjabKesari
बेंगलुरु में दूसरे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की योजना के बारे में पूछे जाने पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अगले हफ्ते ग्लोबल इंवेस्टर्स मीट के बाद इस मुद्दे पर चर्चा की जाएगी और निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा, “हमारे बुनियादी ढांचा मंत्री (एम बी पाटिल) इस पर गौर कर रहे हैं। इस मुद्दे पर अभी तक मेरे और मुख्यमंत्री के साथ चर्चा नहीं हुई है और इसे अंतिम रूप नहीं दिया गया है। हालांकि, एक प्रारंभिक बैठक हुई है। ‘ग्लोबल इंवेस्टर्स मीट' के बाद मुख्यमंत्री और हम सभी चर्चा करेंगे तथा निर्णय लेंगे।” बेंगलुरु में पानी की दर में वृद्धि के प्रस्ताव के बारे में शिवकुमार ने कहा कि राज्य मंत्रिमंडल की अगली बैठक में इस पर चर्चा की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!