Edited By Radhika,Updated: 23 Apr, 2025 02:26 PM
वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ITR फाइल करने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो जाएगी। इस बार ITR फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2025 तय की गई है। ऐसे में यह सबसे सही समय है जब आप पूरे साल के वित्तीय दस्तावेज इकट्ठा करना शुरू कर दें और समय रहते रिटर्न...
नेशनल डेस्क : वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ITR फाइल करने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो जाएगी। इस बार ITR फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2025 तय की गई है। ऐसे में यह सबसे सही समय है जब आप पूरे साल के वित्तीय दस्तावेज इकट्ठा करना शुरू कर दें और समय रहते रिटर्न फाइल कर दें।
- नई टैक्स रिजीम बनी डिफॉल्ट विकल्प-
फाइनेंस एक्ट 2024 के तहत इनकम टैक्स एक्ट की धारा 115BAC में संशोधन कर नई टैक्स रिजीम को डिफॉल्ट टैक्स रिजीम बना दिया गया है। करदाता चाहें तो पुराने टैक्स रिजीम को भी चुन सकते हैं। पुरानी और नई दोनों टैक्स रिजीम में टैक्स दरें और छूट अलग-अलग होती हैं, इसलिए यह तय करना जरूरी है कि आपके लिए कौन-सा ऑप्शन ज्यादा फायदेमंद रहेगा।
- रिटर्न फाइल करते समय किन बातों का रखें ध्यान
- सही जानकारी भरना जरूरी- नाम, पता, पैन नंबर और बैंक खाता जैसी बेसिक जानकारी में गलती होने पर ITR रिजेक्ट हो सकता है या रिफंड में देरी हो सकती है। इसलिए सावधानी से डिटेल भरें।
- इनकम के सभी स्रोतों को शामिल करें- अगर आपकी आय नौकरी, फ्रीलांसिंग, किराया, निवेश या अन्य किसी स्रोत से हो रही है, तो उसे सही तरीके से दिखाएं। छुपी हुई इनकम पर जुर्माना लग सकता है।
- टैक्स छूट का सही इस्तेमाल करें- पुराने टैक्स रिजीम को चुनने पर आप धारा 80C, 80D, 80E जैसी टैक्स कटौतियों का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए देखें कि आप किन-किन छूटों के योग्य हैं।
फॉर्म 26AS को इनकम टैक्स पोर्टल से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। इसमें आपके ऊपर कटे हुए TDS, टैक्स भुगतान और अन्य जरूरी विवरण होते हैं। ITR भरने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपकी दी गई जानकारी, फॉर्म 26AS से मेल खा रही है या नहीं।

- गलतियों से बचकर समय पर करें फाइलिंग
ITR फाइल करना मुश्किल नहीं है, यदि आप सारी जरूरी बातें ध्यान में रखें। सही जानकारी, सही टैक्स स्लैब का चुनाव और सभी दस्तावेज तैयार रखना—इन सब से रिटर्न भरना आसान और समय पर हो जाएगा।