लॉकडाउन में मिली ढील पर बोले स्वास्थ्य मंत्री- न भूलें सोशल डिस्टेंसिंग, नहीं तो होगा बड़ा नुकसान

Edited By Seema Sharma,Updated: 05 May, 2020 02:48 PM

do not forget social distancing it will be a big loss harsh vardhan

लॉकडाउन के दौरान देश के अनेक हिस्सों में छूट दी जा रही है लेकिन इस दौरान अगर लोगों ने सामाजिक दूरी बनाने और उपयुक्त स्वास्थ्य संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया तो अब तक जो मेहनत की गई थी उसके नतीजे बदल सकते हैं और कोरोना संक्रमण के मामलों में...

नेशनल डेस्कः लॉकडाउन के दौरान देश के अनेक हिस्सों में छूट दी जा रही है लेकिन इस दौरान अगर लोगों ने सामाजिक दूरी बनाने और उपयुक्त स्वास्थ्य संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया तो अब तक जो मेहनत की गई थी उसके नतीजे बदल सकते हैं और कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोत्तरी हो सकती है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि अगर हाथों को साफ रखने की आदत महामारी के बाद भी लोगों के जीवन का हिस्सा बनी रही तो देश इस समय को इस रूप में याद रखेगा कि ये एक बड़ा फायदा हो गया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत काफी हद तक कोरोना को कम्युनिटी स्प्रेड होने से रोकने में कामयाब रहा। डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि आने वाले समय में अर्थव्यवस्था की तरह ही स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा।

 

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि लॉकडाउन के दौरान जिन क्षेत्रों में छूट दी गई है अगर वहां लोग सामाजिक दूरी और स्वास्थ्य संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करते हैं तो वहां Covid-19 के मामलों में बढ़ोत्तरी हो सकती है और ऐसे में प्रतिबंध फिर लगाए जा सकते हैं। बता दें कि सोमवार से कई राज्यों में शराब की दुकानों को खोला गया इसके बाद जिस तरह की भीड़ उमड़ी उसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस बलों को खासी मेहनत करनी पड़ी और जिस तरह से धक्का मुक्की हुई थी उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इनमें अगर कोरोना के कुछ संदिग्ध मरीज थे तो उन्होंने लोगों को संक्रमित कर दिया होगा। अमेरिका में यही हुआ है और लॉकडाउन के दौरान लोगों ने उपयुक्त दिशा निर्देशों का पालन नहीं किया जिसका नतीजा वहां अब केसों की संख्या में बढ़ोत्तरी के रूप में देखने को मिला है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!