Edited By Parveen Kumar,Updated: 09 Jan, 2025 09:45 PM
इन दिनों एक नया वायरस, एचएमपीवी (Human Metapneumovirus) ने देशभर में हलचल मचाई है। हालांकि यह कोई नया वायरस नहीं है, इसकी पहचान साल 2001 में हो गई थी, लेकिन अब यह फिर से सक्रिय हो गया है।
नेशनल डेस्क : इन दिनों एक नया वायरस, एचएमपीवी (Human Metapneumovirus) ने देशभर में हलचल मचाई है। हालांकि यह कोई नया वायरस नहीं है, इसकी पहचान साल 2001 में हो गई थी, लेकिन अब यह फिर से सक्रिय हो गया है। खासकर चीन में यह वायरस बच्चों को ज्यादा प्रभावित कर रहा है, और भारत में भी इसके कुछ मामले सामने आ चुके हैं। यह वायरस मुख्य रूप से फेफड़ों को प्रभावित करता है, और इसके लक्षणों को समझना जरूरी है। आइए जानते हैं इसके प्रमुख संकेतों के बारे में:
कोल्ड और कफ : एचएमपीवी वायरस से संक्रमित लोगों को आमतौर पर सर्दी-जुकाम होता है। यह सबसे सामान्य लक्षण है और यह कोल्ड और कफ के रूप में दिखाई देता है।
मांसपेशियों में दर्द : इस वायरस से संक्रमित लोग मांसपेशियों में दर्द और खिंचाव महसूस कर सकते हैं। इससे शरीर में असहजता हो सकती है।
सिरदर्द : सर्दी और खांसी के साथ एचएमपीवी वायरस के मरीजों को सिर में दर्द भी हो सकता है, और कई बार यह साइनस जैसा महसूस होता है।
थकावट और कमजोरी : संक्रमित व्यक्ति को अत्यधिक थकान और कमजोरी महसूस हो सकती है। कई बार शारीरिक गतिविधियां करना भी मुश्किल हो जाता है।
सांस लेने में परेशानी : वायरस के कारण फेफड़ों में सूजन आ जाती है, जिससे सांस लेने में दिक्कत हो सकती है।
गला खराब होना : एचएमपीवी वायरस से संक्रमित लोगों को गले में दर्द और खराश महसूस हो सकती है, जो सामान्य रूप से खांसी या गले की तकलीफ के रूप में होता है।
बहती नाक : इस वायरस के संक्रमित लोगों को नाक बहने या नाक बंद होने की समस्या हो सकती है, क्योंकि सांस लेने वाली नलियां भी सूज जाती हैं।
भूख में कमी : संक्रमित व्यक्ति को भूख में कमी महसूस हो सकती है, क्योंकि वायरस मेटाबॉलिज्म को प्रभावित करता है।
बुखार : एचएमपीवी वायरस से संक्रमित लोगों को बुखार भी हो सकता है। खासकर बच्चों में बुखार का लक्षण सामान्य होता है।