Brain Cancer Symptoms: ब्रेन कैंसर के शुरुआती इन लक्षणों को ना करें नजरअंदाज, जा सकती है जान!

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 31 Mar, 2025 08:32 AM

do not ignore these early symptoms of brain cancer

ब्रेन कैंसर एक घातक बीमारी है जो तेजी से फैल सकती है और समय रहते इलाज न मिलने पर जानलेवा साबित हो सकती है। अक्सर लोग इसके शुरुआती लक्षणों को नजरअंदाज कर देते हैं जिससे स्थिति और गंभीर हो जाती है।

नेशनल डेस्क: ब्रेन कैंसर एक घातक बीमारी है जो तेजी से फैल सकती है और समय रहते इलाज न मिलने पर जानलेवा साबित हो सकती है। अक्सर लोग इसके शुरुआती लक्षणों को नजरअंदाज कर देते हैं जिससे स्थिति और गंभीर हो जाती है। अगर आप समय रहते इसके लक्षण पहचान लें तो इसे बढ़ने से रोका जा सकता है। इसके लक्षणों को नजरअंदाज करने पर यह और घातक हो सकता है, यहां तक की जान भी जा सकती है। आइए जानते हैं ब्रेन कैंसर के शुरुआती संकेत और इसके खतरों के बारे में।

1. लगातार सिरदर्द रहना

सिरदर्द का होना आम समस्या है लेकिन अगर यह रोजाना हो और दवाओं से भी ठीक न हो तो यह ब्रेन कैंसर का लक्षण हो सकता है। खासतौर पर अगर सिरदर्द सुबह के समय अधिक होता है और दिनभर बना रहता है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

2. उल्टी या मतली आना

बिना किसी कारण बार-बार उल्टी आना या मतली महसूस होना ब्रेन कैंसर का संकेत हो सकता है। यह तब होता है जब ट्यूमर मस्तिष्क में दबाव बढ़ाता है जिससे शरीर की सामान्य प्रक्रियाएं बाधित होती हैं।

3. नजर कमजोर होना या डबल विजन

अगर आपको अचानक देखने में दिक्कत हो रही है, चीजें धुंधली नजर आ रही हैं या एक के बजाय दो-दो दिखाई दे रही हैं तो यह ब्रेन ट्यूमर का संकेत हो सकता है।

4. याददाश्त कमजोर होना और भ्रम की स्थिति

अगर कोई व्यक्ति छोटी-छोटी बातें भूलने लगे, ध्यान केंद्रित करने में कठिनाई हो या बात करते समय उलझन महसूस करे तो इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। ब्रेन कैंसर दिमाग की कार्यक्षमता को प्रभावित करता है जिससे याददाश्त कमजोर हो सकती है।

5. हाथ-पैर सुन्न पड़ना

ब्रेन कैंसर का एक और गंभीर लक्षण शरीर के किसी हिस्से में कमजोरी या सुन्नपन महसूस होना है। अगर किसी एक तरफ के हाथ या पैर में झुनझुनी हो या कमजोरी महसूस हो तो यह संकेत ब्रेन ट्यूमर से जुड़ा हो सकता है।

6. बोलने में दिक्कत

अगर अचानक बोलने में परेशानी होने लगे, शब्द ठीक से न निकलें या आवाज अस्पष्ट हो जाए तो यह ब्रेन कैंसर का संकेत हो सकता है।

7. दौरे पड़ना (Seizures)

अगर किसी व्यक्ति को पहले कभी दौरे नहीं पड़े और अचानक इस तरह की समस्या होने लगे तो यह मस्तिष्क में ट्यूमर का संकेत हो सकता है।

8. चलने में परेशानी और संतुलन खोना

अगर चलने में दिक्कत हो, संतुलन बार-बार बिगड़ता हो या चक्कर आते हों तो इसे हल्के में न लें। ब्रेन कैंसर में ऐसे लक्षण देखने को मिल सकते हैं।

ब्रेन कैंसर से बचाव और शुरुआती पहचान क्यों जरूरी है?

ब्रेन कैंसर का जल्दी पता चल जाए तो इसका इलाज संभव हो सकता है। अगर आप उपरोक्त लक्षणों में से कोई भी महसूस करते हैं तो तुरंत डॉक्टर से जांच करवाएं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!