अगर कार चलाते हैं तो न करें ये गलतियां, नहीं तो बार-बार लगाएंगे सर्विस सेंटर के चक्कर

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 26 Mar, 2025 04:01 PM

do not make these mistakes while driving a car

कार खरीदना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है। हर साल नए फीचर्स और बेहतर टेक्नोलॉजी के साथ कारें बाजार में आती रहती हैं। लेकिन नई गाड़ी खरीदने के बाद या जो गाड़ी चला रहें हैं उसके साथ कई लोग ऐसी गलतियां करते हैं जिनसे इंजन और दूसरे पार्ट्स को नुकसान...

नेशनल डेस्क: आजकल कार खरीदना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है। हर साल नए फीचर्स और बेहतर टेक्नोलॉजी के साथ कारें बाजार में आती रहती हैं। लेकिन नई गाड़ी खरीदने के बाद या जो गाड़ी चला रहें हैं उसके साथ कई लोग ऐसी गलतियां करते हैं जिनसे इंजन और दूसरे पार्ट्स को नुकसान पहुंचता है। ये गलतियां न केवल गाड़ी की परफॉर्मेंस को प्रभावित करती हैं बल्कि बार-बार सर्विस सेंटर के चक्कर भी लगवाती हैं। आइए जानते हैं उन आम गलतियों के बारे में जिन्हें हर नए कार मालिक को करने से बचना चाहिए।

1. गियर लीवर पर हाथ रखना

कई लोग ड्राइविंग के दौरान एक हाथ स्टीयरिंग पर और दूसरा हाथ गियर लीवर पर रखते हैं। ऐसा करने से गियरबॉक्स पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है और इसके घटकों में जल्दी घिसाव होने लगता है। गियर लीवर पर हाथ रखने से सेलेक्टर फोर्क रोटेटिंग कॉलर के संपर्क में आ सकता है जिससे गियर बदलने की संभावना बनी रहती है। इसलिए हमेशा दोनों हाथ स्टीयरिंग व्हील पर रखने की आदत डालें।

2. लगातार क्लच पर पैर रखना

कुछ लोग ड्राइविंग के दौरान क्लच पैडल पर लगातार पैर रखते हैं या हाफ क्लच दबाकर गाड़ी चलाते हैं। यह आदत कार के क्लच प्लेट को जल्दी खराब कर सकती है, जिससे क्लच रिप्लेसमेंट का खर्च बढ़ सकता है। इसके अलावा, इससे फ्यूल की खपत भी बढ़ती है। जब क्लच का इस्तेमाल न हो तो इसे पूरी तरह छोड़ देना चाहिए।

3. गलत गियर में ड्राइविंग करना

नई गाड़ी खरीदने के बाद कई लोगों को यह अंदाजा नहीं होता कि कौन-सी स्पीड पर कौन-सा गियर लगाना चाहिए। कई बार लोग हाई स्पीड में लो गियर या कम स्पीड में हाई गियर में गाड़ी चलाते हैं, जिससे इंजन पर ज्यादा दबाव पड़ता है और फ्यूल की खपत भी बढ़ जाती है। सही ड्राइविंग प्रैक्टिस के लिए कार के मैनुअल को पढ़ें और गियर शिफ्टिंग को सही तरीके से समझें।

4. रेड लाइट पर गाड़ी को गियर में रखना

ट्रैफिक सिग्नल पर कई लोग गाड़ी को न्यूट्रल करने के बजाय गियर में रखते हैं और क्लच को दबाए रहते हैं। इससे क्लच प्लेट जल्दी खराब हो सकती है और लंबे समय तक इस आदत को अपनाने से क्लच रिप्लेसमेंट की नौबत आ सकती है। रेड लाइट पर गाड़ी को न्यूट्रल में रखें और हैंडब्रेक का इस्तेमाल करें।

5. इंजन को ज्यादा रेव करना

नई गाड़ी खरीदने के बाद कुछ लोग स्टार्ट करते ही उसे तेज रेव (रेविंग) करने लगते हैं। इससे इंजन के अंदर मौजूद ऑयल सही तरीके से फैल नहीं पाता और इंजन जल्दी खराब हो सकता है। गाड़ी स्टार्ट करने के बाद कुछ सेकंड तक इसे नॉर्मल मोड में ही रखें ताकि इंजन ऑयल सही तरीके से सर्कुलेट हो सके।

6. गाड़ी की सर्विसिंग में देरी करना

नई गाड़ी को समय पर सर्विस कराना बेहद जरूरी होता है। कई लोग पहली या दूसरी सर्विस को टाल देते हैं जिससे गाड़ी की परफॉर्मेंस प्रभावित होती है। कार मैनुअल में दी गई सर्विसिंग गाइडलाइन को फॉलो करें और समय पर इंजन ऑयल, ब्रेक ऑयल और एयर फिल्टर चेक कराएं।

7. ठंडे इंजन में एसी ऑन करना

अगर कार का इंजन ठंडा है और आप तुरंत एसी ऑन कर देते हैं तो यह बैटरी और इंजन दोनों पर अतिरिक्त दबाव डालता है। इंजन स्टार्ट करने के कुछ मिनट बाद ही एसी चालू करें ताकि इंजन सही तरीके से वॉर्मअप हो सके।

कैसे बचें इन गलतियों से?

  • हमेशा दोनों हाथ स्टीयरिंग व्हील पर रखें।

  • क्लच पैडल पर बेवजह पैर न रखें।

  • स्पीड के अनुसार सही गियर का चुनाव करें।

  • ट्रैफिक सिग्नल पर गाड़ी को न्यूट्रल में रखें।

  • इंजन स्टार्ट करने के तुरंत बाद उसे ज्यादा रेव न करें।

  • गाड़ी की समय पर सर्विसिंग कराएं।

  • ठंडे इंजन में तुरंत एसी ऑन करने से बचें।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Kolkata Knight Riders

    174/8

    20.0

    Royal Challengers Bangalore

    177/3

    16.2

    Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

    RR 8.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!