सर्दी में Car में हीटर चलाते समय भूलकर भी न करें ये गलती, वरना हो सकती है सेहत को हानि!

Edited By Rohini,Updated: 01 Jan, 2025 05:03 PM

do not make this mistake even by mistake while running the heater in the car

इस समय देशभर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है जिससे लोग कई प्रकार की समस्याओं का सामना कर रहे हैं। ठंड से बचने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं और जिनके पास कार है वे कार के हीटर का इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि कार में हीटर का...

नेशनल डेस्क। इस समय देशभर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है जिससे लोग कई प्रकार की समस्याओं का सामना कर रहे हैं। ठंड से बचने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं और जिनके पास कार है वे कार के हीटर का इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि कार में हीटर का इस्तेमाल करने से आपकी सेहत पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है? दरअसल एक छोटी सी गलती आपकी गाड़ी को गैस चैंबर बना सकती है। आइए जानते हैं कार में हीटर चलाते वक्त किन सावधानियों को बरतना चाहिए।

एयर रीसर्क्युलेशन बटन का महत्व

आपकी कार के AC पैनल में एक बटन होता है जिसे "एयर रीसर्क्युलेशन बटन" कहा जाता है। इस बटन को ऑन करने से गाड़ी के केबिन की हवा अंदर ही घूमती रहती है और बाहर की हवा को अंदर खींचने का काम कम हो जाता है। इसे आमतौर पर क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम के सुधार के लिए इस्तेमाल किया जाता है ताकि बाहर की ठंडी हवा के बजाय, अंदर की गर्म हवा से केबिन को गर्म रखा जा सके।

PunjabKesari

 

हीटर के साथ रीसर्क्युलेशन बटन का खतरनाक असर

हालांकि यह बटन गर्मी के मौसम में बहुत काम आता है लेकिन सर्दी में इसका अधिक उपयोग करना आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है। खासकर जब आप कार के हीटर का इस्तेमाल कर रहे होते हैं। लोग इस बटन का उपयोग इस लिए करते हैं ताकि बाहर की ठंडी हवा न आ सके और केबिन जल्दी गर्म हो जाए लेकिन अगर बहुत देर तक रीसर्क्युलेशन बटन चालू रहता है तो यह समस्या पैदा कर सकता है।

कार में हो सकती है ऑक्सीजन की कमी 

यदि एयर रीसर्क्युलेशन बटन को ज्यादा देर तक ऑन रखा जाता है तो कार के केबिन में ताजा बाहर की हवा नहीं आ पाती और इससे अंदर के ऑक्सीजन का स्तर घटने लगता है। इसका असर ड्राइवर और कार में बैठी अन्य लोगों पर पड़ सकता है। इससे चक्कर आने, दम घुटने और सिरदर्द जैसी समस्याएं हो सकती हैं। साथ ही इस बटन के चालू रहने से कार की खिड़कियों पर धुंध जमा होने की समस्या भी हो सकती है जो ड्राइविंग के लिए खतरे का कारण बन सकती है।

PunjabKesari

 

क्या करें सावधानी के तौर पर?

: रीसर्क्युलेशन बटन का सीमित इस्तेमाल करें: इस बटन का उपयोग सिर्फ थोड़ी देर के लिए करें ताकि बाहर की ताजा हवा भी अंदर आ सके।
: विंडो खोलें: कभी-कभी कार की खिड़कियों को हल्का सा खोलकर ताजगी का एहसास करें और अंदर ताजे वायुमंडल को आने दें।
: हीटर का ध्यान रखें: अधिक समय तक हीटर का उपयोग करने से बचें, क्योंकि इससे कार का वातावरण अस्वास्थ्यकर हो सकता है।

अंत में बता दें कि ठंड के मौसम में कार में हीटर का उपयोग करना सामान्य है लेकिन इसे सही तरीके से करना जरूरी है। एयर रीसर्क्युलेशन बटन का उपयोग अगर ज्यादा किया जाए तो यह कार के अंदर ऑक्सीजन की कमी का कारण बन सकता है। इसलिए इस बटन का उपयोग सीमित समय तक करें और अपने और अन्य यात्रियों की सेहत का ख्याल रखें।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!