Edited By Anu Malhotra,Updated: 10 Aug, 2023 12:05 PM
गोवा के नाइट क्लब में एक बार फिर से एक महिला के साथ बदतमीजी की गई। इस बार यह हरकत गोवा के DIG, IPS अधिकारी Doctor A Koan ने की। जिन्होंने एक पब में एक महिला से बदसलूकी की। जिसके बाद उनके खिलाफ विभागीय जांच भी बिठाई गई। मामला गोवा के बागा-कैलेंगुट...
नेशनल डेस्क: गोवा में तैनात भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी ए कोआन को एक क्लब में एक महिला से छेड़छाड़ के आरोप लगने के बाद उप महानिरीक्षक (डीआईजी) के पद से हटा दिया गया है और उन्हें राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के सामने पेश होने का आदेश दिया गया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। गोवा के डीजीपी जसपास सिंह ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने ‘राज्य सरकार को एक विस्तृत रिपोर्ट भेज दी है।' गोवा सरकार के अवर सचिव (कार्मिक विभाग) नाथिन अराउजो ने बुधवार शाम को आदेश दिया कि कोआन तत्काल प्रभाव से डीजीपी के समक्ष पेश हों। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने आश्वस्त किया है कि आरोपी आईपीएस अधिकारी के खिलाफ ‘सख्त कार्रवाई' की जाएगी। अधिकारी पर सोमवार की रात राज्य में एक क्लब में एक महिला के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप है।
अधिकारी का महिलाओं के साथ ‘दुर्व्यवहार' करने का पुराना रिकॉर्ड
गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) के विधायक विजय सरदेसाई की ओर से इस मामले को राज्य विधानसभा में उठाए जाने के बाद सावंत ने बुधवार को सदन में कहा कि ऐसा व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अधिकारी का नाम लिए बिना सरदेसाई ने सदन में कहा कि एक महिला ने नाइट क्लब में एक आईपीएस अधिकारी को तब पीटा जब उसने उससे छेड़छाड़ करने की कोशिश की। जीएफपी के विधायक ने यह भी आरोप लगाया कि अधिकारी का महिलाओं के साथ ‘दुर्व्यवहार' करने का पुराना रिकॉर्ड रहा है। सरदेसाई ने कहा कि वह घटना का वीडियो भी पेश कर सकते हैं, जिसमें आईपीएस अधिकारी एक क्लब में एक महिला कर्मचारी को ‘अपने पास बैठने' के लिए कहता नजर आ रहा है। मामला गोवा के बागा-कैलेंगुट बीच स्थित एक नाइट क्लब का है।
महिला ने डीआईजी को मार दिया थप्पड़
दरअसल, बीते सोमवार देर रात यहां डीआईजी आईपीएस अधिकारी Doctor A Koan ने कथित तौर पर शराब पी रखी थी कि इस दौरान उनकी एक महिला से कहासुनी हो गई मामला इतना गरमा गया कि महिला ने डीआईजी को थप्पड़ मार दिया। जिसके बाद क्लब में हंगामा हो गया।
वहीं बताया जा रहा है कि यह क्लब गोवा के किसी बड़े राजनेता के करीबी का है। इस घटना का CCTV भी सामने आया है। जिसमें DIG महिला के साथ अभद्रता करते हुए नजर आए। बता दें कि DIG, IPS अधिकारी Doctor A Koan दिल्ली पुलिस में भी DCP के पद पर रह चुके हैं।