Edited By Anu Malhotra,Updated: 27 Dec, 2024 03:33 PM
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में एक डॉक्टर की लापरवाही ने मरीज और परिजनों को झकझोर कर रख दिया। हड्डी रोग विशेषज्ञ ने फ्रैक्चर के इलाज के लिए वृद्ध महिला को ऑपरेशन रूम में ले जाकर गलत पैर का ऑपरेशन कर दिया। जब परिजनों ने सवाल उठाए, तो डॉक्टर मौके से...
नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में एक डॉक्टर की लापरवाही ने मरीज और परिजनों को झकझोर कर रख दिया। हड्डी रोग विशेषज्ञ ने फ्रैक्चर के इलाज के लिए वृद्ध महिला को ऑपरेशन रूम में ले जाकर गलत पैर का ऑपरेशन कर दिया। जब परिजनों ने सवाल उठाए, तो डॉक्टर मौके से फरार हो गए। अस्पताल प्रशासन अब मामले की सफाई देने में जुटा है।
क्या है मामला?
प्रतापगढ़ जिले के कन्हई थानाक्षेत्र के सिकरी कानूपूर गांव की रहने वाली भुईला देवी के बाएं पैर में चोट लगी थी। डॉक्टर ने एक्सरे के बाद बताया कि बाएं पैर में फ्रैक्चर है और ऑपरेशन की जरूरत है। महिला को सुल्तानपुर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, लेकिन ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर ने दाएं पैर का ऑपरेशन कर दिया।
परिजनों का आरोप
जब महिला ऑपरेशन रूम से बाहर आई, तो परिजनों ने देखा कि डॉक्टर ने फ्रैक्चर वाले बाएं पैर की जगह दाएं पैर का ऑपरेशन कर दिया है। परिजनों ने जब आपत्ति जताई, तो महिला को दोबारा ऑपरेशन रूम ले जाया गया और फिर बाएं पैर का ऑपरेशन किया गया।
अस्पताल की सफाई
डॉक्टर पी. के. पांडेय, जिन्होंने ऑपरेशन किया था, घटना के बाद से फरार हैं। वहीं, अस्पताल के संचालक डॉ. आशुतोष श्रीवास्तव ने सफाई देते हुए कहा कि बाएं पैर की कटोरी टूटी थी, जबकि दाएं पैर में सूजन और खून जमा हुआ था, इसलिए दोनों पैरों का ऑपरेशन करना पड़ा।
डॉक्टर की लापरवाही पर सवाल
इस घटना से स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गए हैं। परिजनों ने डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है, जबकि घटना से स्थानीय लोगों में भी आक्रोश है।