mahakumb

भारत के मुकाबले क्या पाकिस्तान के पास है ज्यादा सोना ? जानिए

Edited By Mahima,Updated: 27 Feb, 2025 12:38 PM

does pakistan have more gold than india

पाकिस्तान में सोने के भंडार को लेकर हाल ही में कई दावे किए गए हैं, खासकर अटक और बलूचिस्तान में। पाकिस्तान का स्वर्ण भंडार 64.74 टन है, जबकि भारत के पास 2024 की चौथी तिमाही में 876.20 टन सोने का भंडार था। यह दिखाता है कि भारत का सोने का भंडार...

नेशनल डेस्क: पाकिस्तान में सोने के विशाल भंडार की खोज को लेकर कई दावे सामने आ रहे हैं। 2015 में, पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने चिनियोट क्षेत्र में सोने के बड़े भंडार का पता लगाने की घोषणा की थी। उनका कहना था कि यह भंडार पाकिस्तान की खुशहाली का कारण बनेगा। हाल ही में, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के खनन मंत्री शेर अली गोरचानी ने दावा किया कि अटक क्षेत्र में भी सोने के बड़े भंडार हैं। उन्होंने बताया कि इन सोने के भंडार की अनुमानित कीमत लगभग 700 अरब पाकिस्तानी रुपये हो सकती है।

अटक में सोने की खोज का दावा तब किया गया, जब जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ पाकिस्तान ने इस क्षेत्र में 25 किलोमीटर के इलाके से 500 नमूने एकत्र किए थे, और इनमें से सोने की मौजूदगी की पुष्टि हुई थी। इसी आधार पर, पाकिस्तान के पेट्रोलियम मंत्रालय के खनन विभाग ने एक रिपोर्ट जारी की जिसमें कहा गया कि पाकिस्तान के बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वाह क्षेत्रों में सोने के भंडार पाए जाते हैं। यह सोने का भंडार लगभग 1.6 अरब टन के आस-पास आंका गया है।

रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान हर साल 1.5 से 2 टन कच्चा सोना निकालता है। हालांकि, अगर बलूचिस्तान के रेकोडिक प्रोजेक्ट को सफलतापूर्वक पूरा किया जाता है, तो अगले दस वर्षों में पाकिस्तान का सोने का उत्पादन 8 से 10 टन वार्षिक हो सकता है। रेकोडिक परियोजना के तहत, पाकिस्तान में सोने के खनन के बड़े अवसर हैं, जिनसे यह देश वैश्विक स्तर पर सोने के उत्पादन में एक महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त कर सकता है।

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के आंकड़ों के अनुसार, पाकिस्तान के पास 2024 की तीसरी तिमाही में 64.72 टन सोने का भंडार था, जो चौथी तिमाही में बढ़कर 64.74 टन हो गया। पिछले दो दशकों में पाकिस्तान का औसत स्वर्ण भंडार लगभग 64.82 टन रहा है, जो इस देश के लिए स्थिर स्थिति का संकेत देता है। वहीं, भारत के स्वर्ण भंडार की स्थिति इससे कहीं अलग है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार, भारत के पास 2024 की चौथी तिमाही में 876.20 टन सोने का भंडार था।

यह आंकड़ा भारत के लिए एक रिकॉर्ड है, क्योंकि 2000 से 2024 तक भारत का औसत सोने का भंडार 524.02 टन रहा है। भारत का स्वर्ण भंडार 2000 से अब तक लगातार बढ़ता जा रहा है, और 2024 की चौथी तिमाही में यह सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इस तुलना से यह स्पष्ट है कि पाकिस्तान के मुकाबले भारत के पास कहीं अधिक सोने का भंडार है। पाकिस्तान में सोने के भंडार की कुल मात्रा 64.74 टन है, जबकि भारत के पास 876.20 टन सोने का भंडार है। भारत का सोने का भंडार पाकिस्तान से करीब 14 गुना ज्यादा है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!