Edited By Pardeep,Updated: 21 Nov, 2024 11:04 PM
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक व्यक्ति के खिलाफ अपने पालतू कुत्ते को कथित तौर पर पीटने के लिए मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। इस घटना से जुड़ा एक वीड़ियो वायरल हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति को कुत्ते को पीटते और उसे...
नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक व्यक्ति के खिलाफ अपने पालतू कुत्ते को कथित तौर पर पीटने के लिए मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। इस घटना से जुड़ा एक वीड़ियो वायरल हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति को कुत्ते को पीटते और उसे जमीन पर पटकते हुए देखा जा सकता है।
इकोटेक-तीन थाना के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे ने बताया कि बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया, जिसमें महिला जैसा दिखने वाला एक व्यक्ति कुत्ते को पीटता हुआ दिख रहा है। उन्होंने बताया कि घटना महागुन मंत्रा सोसाइटी में हुई और व्यक्ति की पहचान 40 वर्षीय हरिशंकर गुप्ता के रूप में हुई है।
अधिकारी ने बताया, “सोशल मीडिया पर प्रसारित धुंधले वीडियो में कुत्ते को पीटने वाला आरोपी एक महिला लग रही थी लेकिन जांच में सामने आया कि वह एक पुरुष है, जो महिलाओं के कपड़े पहनता है और उसके बाल लंबे हैं।” इस वीडियो के सामने आने के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन सहित कई लोगों ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा व्यक्त किया। टंडन ने आरोपी के खिलाफ ‘सख्त कार्रवाई' की मांग की।