Edited By Radhika,Updated: 22 Apr, 2024 02:03 PM
माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ बिल गेट्स को चाय पिलाने के बाद डॉली चायवाला एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वे चाय बेचते नहीं चाय पीते हुए नज़र आ रहे हैं। कुछ दिनों पहले उनके इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया था।
नेशनल डेस्क: माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ बिल गेट्स को चाय पिलाने के बाद डॉली चायवाला एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वे चाय बेचते नहीं चाय पीते हुए नज़र आ रहे हैं। कुछ दिनों पहले उनके इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वे दुबई की सैर करते हुए नजर आ रहे हैं।
<
>
वीडियो में दिख रहा है कि वह एक लग्जरी कार में से उतरते हैं और बड़े भाई छोटे भाई के नाम से मशहूर दो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स उनका स्वागत करते हैं। वीडियो में आगे वे चाय पीते नज़र आ रहे हैं। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि 'एक कॉफी पीने बुर्ज खलीफा के टॉप पर गए।' इसे अबतक 1 लाख से ज़्यादा लोग देख चुके हैं।
बिल गेट्स के साथ वीडियो वायरल होने के बाद डॉली ने ही खुलासा किया था कि, 'मुझे नहीं पता था वह कौन थे। मुझे लगा कि वह विदेश से आया कोई व्यक्ति है, जिसे मुझे चाय परोसनी चाहिए। अगले दिन जब मैं नागपुर वापस गया, तो पता चला कि मैंने किसे चाय परोसी है।'