Edited By Anu Malhotra,Updated: 21 Dec, 2024 01:24 PM
फ्रांस में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें डोमिनिक पेलिको नाम के शख्स को अपनी पत्नी, जीजेल पेलिको, का बलात्कार कराने के दोषी ठहराया गया। कोर्ट ने पाया कि डोमिनिक ने अपनी पत्नी को नशीली दवाओं के जरिए बेहोश कर दिया और फिर अजनबियों को...
नेशनल डेस्क: फ्रांस में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें डोमिनिक पेलिको नाम के शख्स को अपनी पत्नी, जीजेल पेलिको, का बलात्कार कराने के दोषी ठहराया गया। कोर्ट ने पाया कि डोमिनिक ने अपनी पत्नी को नशीली दवाओं के जरिए बेहोश कर दिया और फिर अजनबियों को अपने घर बुलाकर उनका रेप करवाया। यह मामले में डोमिनिक के अलावा 50 अन्य आरोपियों को भी बलात्कार, यौन उत्पीड़न और बलात्कार के प्रयास का दोषी पाया गया है।
जीजेल पेलिको, जो इस केस की मुख्य पीड़िता हैं, ने अदालत में सजा सुनने के बाद अपनी बात रखी। उन्होंने बताया कि उन्हें लगता था कि वह एक परफेक्ट शादीशुदा जिंदगी जी रही हैं, लेकिन जो कुछ उनके साथ हुआ, उससे उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई। जीजेल ने अपनी पहचान सार्वजनिक करने का निर्णय लिया ताकि वह अन्य महिलाओं को इस प्रकार के अपराधों के खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रेरित कर सकें।
यह मामला 2020 में तब सामने आया, जब पुलिस ने डोमिनिक के मोबाइल और लैपटॉप से करीब 20 हज़ार अश्लील वीडियो और तस्वीरें बरामद की थीं, जिसमें जीजेल के भी वीडियो थे। पुलिस ने बताया कि डोमिनिक ने 2011 में अपनी पत्नी को नशीली दवाएं देना शुरू किया था, जिसके बाद वह बेहोश हो जाती थीं और डोमिनिक अजनबियों से उनका रेप करवाता था। इसके बाद पुलिस ने डोमिनिक और अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया।
अदालत ने डोमिनिक पेलिको को 20 साल की सजा सुनाई, जबकि अन्य दोषियों को 3 से 15 साल तक की सजा दी गई। यह घटना न केवल फ्रांस, बल्कि पूरी दुनिया को हैरान कर गई है और इसे महिला सुरक्षा के लिए एक बड़ा संदेश माना जा रहा है।